10 months ago

Madhya Pradesh Live News Update: वीडी शर्मा ने अपना नामांकन कर दिया है. इस दौरान कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान BJP के प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने कहा, ❝आप सब का आभार जो बड़ी संख्या में यहां नामांकन कराने पहुंचे है. आप सब ने जो मुझे 2019 में आशीर्वाद दिया था,जबकि प्रचार के लिए महज 12 दिन का समय मिला था तब लोग बोलते थे इतने कम समय में वीडी शर्मा कैसे चुनाव जीतेंगे, तब मैंने कहा था की BJP का कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है, आप सबने मेहनत की और खजुराहो में कमल खिला था,इस बार फिर जुटना है हर बूथ पर जीत दर्ज करानी है.❞

वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

वीडी शर्मा के निशाने पर कांग्रेस (Congress) के साथ-साथ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) भी आ गई. वीडी शर्मा ने दोनों पार्टियों पर जमकर जुबानी हमला किया. उन्होंने समाजवादी पार्टी को रामद्रोही (Ramdrohi) तक बता दिया. उन्होंने कहा रामभक्तों  पर गोली चलाने वालों को खजुराहो में कदम भी नहीं रखने देंगे. इंडिया गठबंधन को उन्होंने सिर्फ परिवाद का गठबंधन बताया.

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024 : खंडवा सीट से इस महिला उम्मीदवार पर दांव खेल सकती है कांग्रेस 

वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को निशाने पर लिया

मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा की सीटें हैं, उन्होंने सभी सीटें जीतने का भरोसा जताया. वीडी शर्मा कांग्रेस (Congress) के प्रमुख नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह की बातों पर जनता ने ध्यान देना बंद कर दिया है. हम तो दिग्विजय की बातों का जवाब देना भी ज़रूरी नहीं समझते  दिग्विजय सिंह को देश के संविधान पर भरोसा नहीं है, उनको सब झूठ लगता है, जबकि सबसे ज़्यादा झूठ बोलने का रिकॉर्ड उनके नाम ही है.

यह भी पढ़ें : पुलिसवाले ने गरीब आदमी पर बरसाए लात-घूंसे, गुस्साई भीड़ ने सिखाया ऐसा सबक, देखें VIDEO

Apr 03, 2024 23:39 (IST)

MP News : तेलंगाना की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट ! शिवपुरी से मजदूरी करने गए एक मजदूर की मौत 10 घायल

MP News : तेलंगाना की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट ! शिवपुरी से मजदूरी करने गए एक मजदूर की मौत 10 घायल

बुधवार को तेलंगाना हैदराबाद में हुए एक केमिकल फैक्ट्री के विस्फोट में शिवपुरी जिले के रहने वाले एक मजदूर की मौत की खबर है. वहीं, दूसरी तरफ इस फैक्ट्री में शिवपुरी जिले के करेरा और पिछोर से काम करने गए 10 से ज्यादा मजदूर घायल बताए गए हैं.

Apr 03, 2024 22:41 (IST)

Lok Sabha Elections 2024 : सतना सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगे कांग्रेस के सिद्धार्थ और बसपा के प्रत्याशी नारायण त्रिपाठी

Lok Sabha Elections 2024 : सतना सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगे कांग्रेस के सिद्धार्थ और बसपा के प्रत्याशी नारायण त्रिपाठी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत गुरुवार को  कांग्रेस प्रत्याशी विधायक सिद्वार्थ कुशवाहा आज गुरूवार को सुबह 11 बजे और बसपा प्रत्याशी नारायण त्रिपाठी 12 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन के बाद बीटीआई मैदान में लोकतंत्र बचाओ महारैली को संबोधित करेंगे. इस नामांकन रैली व कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के अलावा अरूण यादव, विवेक तन्खा शामिल होंगे. 

Apr 03, 2024 22:08 (IST)

Chhattisgarh Naxal : बीजापुर की नक्सली मुठभेड़ में 5 माओवादी शवों की हुई पहचान, पुलिस की छानबीन जारी

Chhattisgarh Naxal : बीजापुर की नक्सली मुठभेड़ में 5 माओवादी शवों की हुई पहचान, पुलिस की छानबीन जारी

बीजापुर में पुलिस और नक्सली मुठभेड़ मामले में 5 माओवादी शव की पहचान हो गई है. दरअसल, मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान 3 महिला माओवादी सहित कुल 13 माओवादियोें के शव बरामद किए गए थे. अब तक कुल 13 माओवादियोें के शव में से 05 की शिनाख्त हो गई है. पुलिस की मानें तो अन्य 08 माओवादियों के शव की शिनाख्तगी की कार्रवाई जारी है. माओवादियों की पहचान इस तरह है: 


1) सुखराम हेमला , PPCM ( ACM  Rank) - PLGA , कंपनी 2


2) हूंगा परसी , PLGA , कंपनी 2


3) हूंगा कुंजाम, PLGA , कंपनी 2 


4) सीतक्का (DVCM जितरू की पत्नी ), PLGA , कंपनी 2 


5 ) दुला सोनु , PLGA,  कंपनी 2


Apr 03, 2024 20:26 (IST)

Chhattisgarh News : चरणदास महंत के PM वाले बयान से गरमाई सियासत, BJP ने मंत्री को बर्खास्त करने की उठाई मांग

Chhattisgarh News : चरणदास महंत के PM वाले बयान से गरमाई सियासत, BJP ने मंत्री को बर्खास्त करने की उठाई मांग

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के बयान पर प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई है. चरण दास महंत ने राजनांदगांव की आमसभा में संबोधन के दौरान PM मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था. इसके विरोध में BJP ने मोर्चा खोल दिया है. गृह मंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपाई रायपुर के चरणदास महंत के बंगले का घेराव करने पहुंचे. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई. BJP के इस विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस ने गृह मंत्री विजय शर्मा के स्थिति की मांग की है. साथ ही राज्यपाल से भी आग्रह किया है कि वह गृह मंत्री को बर्खास्त करें. 

Advertisement
Apr 03, 2024 17:22 (IST)

Lok Sabha Election 2024 : VD शर्मा ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- "एक बटे डेढ़ बची है कांग्रेस, अब की बार..."

Lok Sabha Election 2024 : VD शर्मा ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- "एक बटे डेढ़ बची है कांग्रेस, अब की बार..."
BJP के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस में मची भगदड़ पर जमकर तंज कसा है. वीडी शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस गुलामी का आखिरी प्रतीक है. अब की बार इस लोकसभा चुनाव में हर बूथ से कांग्रेस खत्म होगी. देश से धीरे धीरे गुलामी के प्रतीक को खत्म किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस एक बटे डेढ़ बची हुई है. जीतू पटवारी, उमंग सिंघार और हेमंत कटारे और सिंगर सब इधर-उधर भाग रहे हैं. कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं है.

Apr 03, 2024 14:57 (IST)

गरियाबंद में पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, ग्रामीणों में फैली दहशत

गरियाबंद में पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, ग्रामीणों में फैली दहशत
गरियाबंद में पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, ग्रामीणों में फैली दहशत

Advertisement
Apr 03, 2024 14:51 (IST)

पीसीएस चीफ की मौजूदगी में कांकेर लोकसभा प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने नामांकन किया दाखिल

पीसीएस चीफ की मौजूदगी में कांकेर लोकसभा प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने नामांकन किया दाखिल
पीसीएस चीफ की मौजूदगी में कांकेर लोकसभा प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने नामांकन किया दाखिल

Apr 03, 2024 13:16 (IST)

पीड़ित परिजन बयान से मुकरे फिर भी कोर्ट ने दे दी 20 साल की सजा

पीड़ित परिजन बयान से मुकरे फिर भी कोर्ट ने दे दी 20 साल की सजा
ग्वालियर के स्पेशल कोर्ट का नाबालिग से रेप मामले में लीक से हटकर फैसला.  पीड़िता - परिजन बयान से मुकरे लेकिन कोर्ट ने दुष्कर्मी को दे दी 20 साल की सज़ा.

Advertisement
Apr 03, 2024 13:12 (IST)

थोड़ी देर मे नामांकन करेंगे वीडी शर्मा, ये बड़े नेता रहेंगे मौजूद

थोड़ी देर मे नामांकन करेंगे वीडी शर्मा, ये बड़े नेता रहेंगे मौजूद
थोड़ी देर में नामांकन करेंगे वीडी शर्मा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी रहेंगी मौजूद.

Apr 03, 2024 11:30 (IST)

बीजापुर में जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, 13 नक्सली किए ढेर

बीजापुर में जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, 13 नक्सली किए ढेर
बीजापुर में जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, 13 नक्सली किए ढेर.

Apr 03, 2024 11:29 (IST)

जेपी नड्डा ने शहडोल में विपक्ष पर बोला हमला

जेपी नड्डा ने शहडोल में विपक्ष पर बोला हमला
जेपी नड्डा ने इंडिया अलायन्स को भ्रष्टाचारियों और परिवादवाद का टोला बताते हुए कहा, "... बेल पर है या फिर जेल पर."

Apr 03, 2024 10:19 (IST)

बलरामपुर की खबरें: दतैंल जंगली हाथी के कुचलने से एक बुजुर्ग महिला की मौत

बलरामपुर की खबरें: दतैंल जंगली हाथी के कुचलने से एक बुजुर्ग महिला की मौत

दतैंल जंगली हाथी के कुचलने से एक बुजुर्ग महिला की मौत. बुजुर्ग महिला सुबह महुआ चुनने के लिए घर से गई थी जंगल.

Apr 03, 2024 10:18 (IST)

राहुल गांधी को ना समझ वाली बातें नहीं करना चाहिए - कैलाश विजयवर्गीय

राहुल गांधी को ना समझ वाली बातें नहीं करना चाहिए - कैलाश विजयवर्गीय
राहुल गांधी को ना समझ वाली बातें नहीं करना चाहिए

Apr 03, 2024 10:04 (IST)

ताम्रध्वज साहू ने अपना नामांकन दाखिल किया

ताम्रध्वज साहू ने अपना नामांकन दाखिल किया
दूसरे चरण के नामांकन के तीसरे दिन महासमुंद लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने अपना नामांकन दाखिल किया 

Topics mentioned in this article