MPBSE Supplementary Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, यहां देखे परिणाम

MPBSE Supplementary Result 2025: सबसे पहले 10वीं और 12वीं के लिए एमपी बोर्ड परिणाम वेबसाइट - mpbse.mponline.gov.in पर जाए. स्क्रीन पर प्रदर्शित HSC/SSC के लिए 'MPBSE पूरक परीक्षा परिणाम लिंक' खोजें. लॉगिन विवरण जैसे रोल नंबर और आवेदन संख्या दर्ज करें. एमपी बोर्ड द्वितीय मुख्य परीक्षा परिणाम 2025 डाउनलोड के लिए स्क्रीन पर उपलब्ध होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Board Supplementary Result: एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा परिणाम

MP Supplementary Result 2025 Declared: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने आधिकारिक वेबसाइट पर MP बोर्ड के 10वीं और कक्षा 12वीं के सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में जो छात्र शामिल हुए थे वे MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. छात्र MP बोर्ड द्वितीय मुख्य परीक्षा परिणाम 2025 10वीं और 12वीं एसएमएस और डिजिलॉकर के ज़रिए देख सकते हैं. इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 6 मई 2025 को जारी हुआ था. इस परीक्षा परिणाम में कुल 76.42 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.

कैसे चेक करें रिजल्ट? MP Board Supplementary Result 2025

सबसे पहले 10वीं और 12वीं के लिए एमपी बोर्ड परिणाम वेबसाइट - mpbse.mponline.gov.in पर जाए. स्क्रीन पर प्रदर्शित HSC/SSC के लिए 'MPBSE पूरक परीक्षा परिणाम लिंक' खोजें. लॉगिन विवरण जैसे रोल नंबर और आवेदन संख्या दर्ज करें. एमपी बोर्ड द्वितीय मुख्य परीक्षा परिणाम 2025 डाउनलोड के लिए स्क्रीन पर उपलब्ध होगा.

  • आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं.
  • वेबाइट के होम पेज पर'Important Alert' सेक्शन में, HSC/SSC के लिए ‘MPBSE सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम लिंक' चुनें.
  • एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 लॉगिन पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • उस पेज पर, अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
  • सभी विवरण दर्ज करने के बाद, ‘परिणाम देखें' बटन पर क्लिक करें.
  • एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम पीडीएफ़ डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.
एमपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जून से 26 जून तक और 12वीं की परीक्षा 17 जून से 05 जुलाई तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में वे विद्यार्थी शामिल हुए थे जो या तो फेल हो गए थे या जिन्हें इम्प्रूवमेंट के लिए प्रयास करना था. जिन विद्यार्थियों के उम्मीद से कम अंक आए, वे भी इसमें शामिल हुए थे. इन परीक्षाओं में कुल 3.31 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था. हालांकि दोनों कक्षाओं में 5.10 लाख विद्यार्थी फेल हुए थे, जिसमें 1.79 फेल विद्यार्थियों ने आवेदन ही नहीं किया था.

पहली मुख्य परीक्षा के लिए एमपी बोर्ड 12वीं परिणाम 2025 में कुल 3,18,743 छात्रों ने फर्स्ट क्लास से पास किया था.  वहीं 1 लाख 29 हजार 472 छात्र सेकेंड डिवीजन आए थे और 592 छात्रों ने तीसरी श्रेणी प्राप्त की थी. जो इस परीक्षा में पास हुए हैं वे अगली क्लास यानी यूजी कोर्सेस में एडमिशन लेने के पात्र होंगे. शिक्षा विभाग ये परीक्षा उन स्टूडेंट्स के लिए करवाती है जो मुख्य परीक्षा में पास नहीं हो पाते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Board Result: 10वीं और 12वीं की टॉपर-10 की लिस्ट में सीहोर के 3-3 स्टूडेंट्स, जानिए इनके नाम

यह भी पढ़ें : MPBSE Supplementary Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, यहां देखे परिणाम

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bilasa Devi Kevat Airport: “क्या आप नहीं चाहते बिलासपुर एयरपोर्ट का विस्तार हो?" HC की सरकार को फटकार

यह भी पढ़ें : PM-VBRY: युवाओं के लिए खुशखबरी! पहली बार नौकरी ज्वाइन करने वालों को सरकार देगी 15 हजार रुपये

Advertisement