MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम ने ली करवट, जानें कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

MP Weather: मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है, लेकिन पूर्वी मध्य प्रदेश में किसी भी तरह की बारिश की संभावना नजर नहीं आई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Madhya Pradesh Weather Report: मध्य प्रदेश में जहां बारिश के बाद ठंड बढ़ने का अनुमान लगाया था वहीं अब एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. जिसकी वजह से गुरुवार से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ठंड ने फिर से दस्तक दे दी है. ग्वालियर में एक बार फिर से पारा गिरकर 10.8 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. ग्वालियर में यह चौथी बार देखा गया है कि तापमान ने हिल स्टेशन पचमढ़ी को पछाड़ कर पहले स्थान पर सबसे कम तापमान के साथ शहर में अपनी जगह बना ली है. जहां गुरुवार को ग्वालियर में तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस तक पारा लुढ़का तो वहीं शुक्रवार को यह पारा घटकर 10.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पचमढ़ी में पारा 11.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. 

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है, लेकिन पूर्वी मध्य प्रदेश में किसी भी तरह की बारिश की संभावना नजर नहीं आई है और दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में बारिश होने की गतिविधि में तेजी देखी गई है. मौसम विभाग का कहना है कि 25 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक दिन के तापमान में भी कमी आएगी और इसके बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Mahadev App Scam: आरोपी ने मामले में फंसाने का दावा किया, किसी को भी नकदी पहुंचाने से इनकार किया

Advertisement

गुरुवार से प्रदेश की न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार कमी देखी जा रही है, जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं अधिकतम तापमान भी 31 डिग्री से कम होकर 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है.

Advertisement

पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसा रहा तापमान
पिछली 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) की बात की जाए तो 31.4 डिग्री सेल्सियस खरगोन में दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान ( Minimum Temperature) 10. 5 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- MP News : बुरहानपुर के 1500 किसानों ने राष्ट्रपति से लगाई आत्मदाह की गुहार, जानिए क्या है समस्या?