विज्ञापन

Weather: MP में भीषण गर्मी के साथ बारिश का अलर्ट, 9 जिलों में गिरेगा पानी, यहां लू ढाएगा कहर?

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक ओर जहां आंधी-बारिश का दौर चल रहा है, वहीं दूसरी ओर गर्म हवा के कारण प्रदेश के कई जिले तप रहा है. वहीं कई शहरों में तेज धूप अपना रौद्र रूप दिखा रही है.

Weather: MP में भीषण गर्मी के साथ बारिश का अलर्ट, 9 जिलों में गिरेगा पानी, यहां लू ढाएगा कहर?
Heatwaves-Rain Alert in MP: मध्य प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं तेज धूप का अलर्ट

Madhya Pradesh Heatwaves & Rain Alert: मध्य प्रदेश में एक ओर गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं त वहीं दूसरी ओर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. शुक्रवार को इस सीजन में पहली बार दिन का पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. लू-हीटवेव और बारिश के बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 

मध्य प्रदेश में लू और भीषण गर्मी के साथ बारिश का अलर्ट 

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक मध्य प्रदेश में तेज धूप के साथ लू और गर्म हवाओं की संभावना जताई है. वहीं आने वाले दो से तीन दिनों तक प्रदेश के कई शहरों में हीटवेव की संभावना है.  हालांकि प्रदेश के 9 जिलों में शनिवार, 19 अप्रैल को हल्की बारिश होने के आसार हैं. 

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार, 19 अप्रैल को भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन जैसे शहरों में गर्मी का अहसास होगा. हालांकि बड़वानी, मंडला, बालाघाट, धार, खरगोन, बुरहानपुर, पांढुर्ना समेत 9 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण इन जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.

28 जिलों में सूरज के तेवर तीखे दिखें

शुक्रवार को ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन सहित 28 जिलों में सूरज के तेवर तीखे देखने को मिले. चिलचिलाती धूप से लोगों के हाल बेहाल हो रहे हैं. खजुराहो, गुना और नौगांव में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. शुक्रवार को रतलाम में लू का प्रभाव देखने को मिला. 

शुक्रवार को मध्य प्रदेश के 28 शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ, जब इतने शहरों में भीषण गर्मी पड़ी.

45 डिग्री के पास पहुंचा मध्य प्रदेश का पारा

शुक्रवार को छतरपुर सबसे गर्म रहा. यहां के दो शहर खजुराहो और नौगांव में पारा 44.6 डिग्री सेल्सियस और 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुना में तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. रतलाम, सागर-सीधी में 43.8 डिग्री सेल्सियस रहा, दमोह में 43.6 डिग्री सेल्सियस, सतना-शाजापुर में पारा 43.1 डिग्री सेल्सियस, नर्मदापुरम-रीवा में 42.6 डिग्री सेल्सियस, टीकमगढ़ में 42.3 डिग्री, शिवपुरी-रायसेन में तापमान 42 डिग्री, मंडला में 42 डिग्री सेल्सियस, धार में पारा 41.9 डिग्री, उमरिया में 41.7 डिग्री सेल्सियस, खरगोन में 41.4 डिग्री सेल्सियस, मलाजखंड में पारा 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. 

इसके अलावा सिवनी में तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस, बैतूल में पारा 40.2 डिग्री सेल्सियस, खंडवा में 40.1 डिग्री सेल्सियस और छिंदवाड़ा में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 

ये भी पढ़े: ये है MP का सबसे रहस्यमयी किला, डरावनी इतनी, दूर से दिखता है पास जाओ तो हो जाता है 'गुम', रातों-रात बारात हो गई थी गायब

इन शहरों में तेज धूप दिखा रही अपना रौद्र रूप 

अगर मध्य प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो शुक्रवार को राजधानी भोपाल, ग्वालियर, इंदौर,उज्जैन और जबलपुर भी इस सीजन का सबसे सबसे गर्म शरह रहा. ग्वालियर में सबसे ज्यादा तापमान 43 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में पारा 42.8 डिग्री सेल्सियस, भोपाल में 42.2 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 42.1 डिग्री सेल्सियस और इंदौर में तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

ये भी पढ़े: IPL 2025 Points Table: RCB और GT को तगड़ा झटका, PBKS ने लगाई लंबी छलांग, यहां जानें कौन सी टीम अंकतालिका में कहां?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close