MP Weather Update: कड़ाके की ठंड से कांपा मध्य प्रदेश, 14 से ज्यादा जिलों में स्कूल बंद, जानें IMD की चेतावनी

मध्य प्रदेश में शीतलहर का असर जारी है. 14 से अधिक जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं. तापमान में और गिरावट के साथ घना कोहरा और ठिठुरन बढ़ने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सर्दी के तेवर लगातार तीखे बने हुए हैं. शीतलहर के असर को देखते हुए राज्य के 14 से अधिक जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित करना पड़ा है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर और पूर्वी हिस्सों में कड़ाके की ठंड का असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है.

रात और सुबह के समय ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं, जबकि कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक और गिरावट हो सकती है. वहीं दिन का तापमान भी सामान्य से कम रहने का अनुमान है.

एमपी के प्रमुख शहरों का तापमान 

    1. भोपाल: न्यूनतम 7°C, अधिकतम 22°C
    2. इंदौर: न्यूनतम 9°C, अधिकतम 24°C
    3. ग्वालियर: न्यूनतम 6°C, अधिकतम 21°C
    4. उज्जैन: न्यूनतम 8°C, अधिकतम 23°C
    5. जबलपुर: न्यूनतम 7°C, अधिकतम 22°C

    मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा और कहीं भी वर्षा को लेकर कोई अलर्ट नहीं है. हालांकि कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. 

    रायसेन में दोपहर बजे भी अलाव का सहारा

    रायसेन जिले में हालात इतने खराब हैं कि दोपहर 12 बजे तक भी लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं. बीते तीन दिनों से लगातार पड़ रहे घने कोहरे और शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित है. गांवों में बुजुर्ग, महिलाएं और पुरुष अलाव के पास बैठे नजर आ रहे हैं. ठंड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गर्म चाय भी कुछ सेकेंड में ठंडी हो जा रही है.
    जिले में कक्षा 5वीं तक के बच्चों के लिए 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है और ओस जमने की स्थिति बन रही है. कड़ाके की ठंड से गेहूं की फसल को लाभ मिलने की संभावना है, जबकि अन्य फसलों को नुकसान हो सकता है. कोहरे के कारण काम-धंधे ठप हैं और मजदूर वर्ग बीते दो दिनों से रोजगार न मिलने से परेशान है.

    Advertisement

    जबलपुर में  सड़कों पर विजिबिलिटी 5 प्रत‍िशत

    जबलपुर में ठंड के साथ घना कोहरा छाया हुआ है. सड़कों पर विजिबिलिटी घटकर मात्र 5 प्रतिशत तक पहुंच गई है. देर रात कार चालकों को चौराहे तक नजर नहीं आ रहे. घमापुर चौक पर चौराहा दिखाई न देने के कारण एक कार सवार सिग्नल से जा टकराया. एयरबैग खुलने से जान बच गई, लेकिन कार सवार घायल हो गया. मौके पर मौजूद बेलबाग थाना पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाकर घायल को इलाज के लिए भिजवाया.

    सड़क हादसे 10 से 15 लोग घायल

    छतरपुर जिले में भी कोहरे के कारण सड़क हादसों का खतरा बना हुआ है. बक्सवाहा के लालघाटी क्षेत्र में एक यात्री बस घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में बस में सवार करीब 10 से 15 यात्रियों के घायल होने की सूचना है. सूचना मिलते ही बक्सवाहा पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई.

    Advertisement

    देवास में भी ठंड और कोहरे का कहर जारी है. हालात ऐसे हैं कि 10 कदम की दूरी तक साफ दिखाई नहीं दे रहा. लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं और जो बाहर निकल रहे हैं, वे इनर, स्वेटर, जैकेट, टोपी, शॉल और मफलर के सहारे खुद को ठंड से बचा रहे हैं. बढ़ती ठंड को देखते हुए कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने स्कूलों में बच्चों की छुट्टी घोषित की है. चारों तरफ कोहरे का असर साफ नजर आ रहा है. 

    बढ़ती ठंड का असर: हरदा में नर्सरी से 8वीं तक दो दिन की छुट्टी, जानिए पूरा आदेश

    हरदा जिले में लगातार गिरते तापमान और शीत लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य के हित में बड़ा फैसला लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी, हरदा द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय एवं केन्द्रीय विद्यालयों में अध्ययनरत नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 6 जनवरी 2026 (मंगलवार) एवं 7 जनवरी 2026 (बुधवार) को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है.

    Advertisement

    इससे पहले भी अत्यधिक ठंड को देखते हुए कलेक्टर के आदेश पर 5 जनवरी 2026 को नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए एक दिन का अवकाश घोषित किया जा चुका है.

    जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि हरदा जिले में तापमान में आई लगातार गिरावट के कारण शीत लहर का प्रभाव बढ़ गया है, जिससे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना बनी हुई है. इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर महोदय की अनुमति से यह निर्णय लिया गया है. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश विद्यार्थियों के हित और उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए घोषित किया गया है. 

    MP Weather: ग्‍वाल‍ियर, हरदा, इंदौर में स्‍कूलों की छुट्टी, भोपाल में बदला टाइम, 30 ज‍िलों में कोहरे का IMD Alert