MP Weather Update: पचमढ़ी में जम गई ओस, 25 शहर 10 डिग्री से नीचे, कोहरे ने थाम ली मध्यप्रदेश की रफ्तार

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में ठंड और कोहरे का असर तेज हो गया है. पचमढ़ी और राजगढ़ में न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री तक गिरा, जबकि 25 से ज्यादा शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया. कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Weather News: मध्यप्रदेश में ठंड ने एक बार फिर तीखा तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तर से लेकर पूर्वी हिस्सों तक घना कोहरा और गिरता तापमान लोगों की दिनचर्या पर असर डाल रहा है. प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में शुक्रवार सुबह पत्तों पर जमी ओस ने सर्दी की गंभीरता का साफ संकेत दिया. यहां रात का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा.

ठंड का असर सिर्फ पहाड़ी इलाकों तक सीमित नहीं रहा. राजगढ़ में भी न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने ग्वालियर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, पन्ना, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

सुबह के समय भोपाल, मंडला, रीवा, सतना, पचमढ़ी, दतिया, धार, गुना, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, खजुराहो, नौगांव, अशोकनगर, झाबुआ, खंडवा, शाजापुर और सीहोर जैसे जिलों में घना कोहरा छाया रहा. कई जगह विजिबिलिटी काफी कम रही, जिससे वाहन चालकों को लाइट जलाकर धीरे चलना पड़ा.

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार-शुक्रवार की रात प्रदेश के करीब 25 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया. रीवा में 5.5 डिग्री, शिवपुरी और खजुराहो में 6 डिग्री, नौगांव और दतिया में 6.2 डिग्री तथा उमरिया में 6.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ.

Advertisement

बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे ठंडा रहा, जहां रात का तापमान 6.8 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी भोपाल में पारा 7 डिग्री पर रहा, जबकि इंदौर, उज्जैन और जबलपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे का असर बना रह सकता है.

Read More: मध्यप्रदेश में ठंड का कहर जारी: रातें और सर्द होंगी, पहाड़ी इलाकों में कंपकंपी, कुछ दिन साफ रहेगा मौसम