MP Weather Update: मध्य प्रदेश में आज इन जिलों में हो सकती है बारिश, जानें मौसम से जुड़ी हर अपडेट

Madhya Pradesh Weather Report:मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं, कुछ इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार खंडवा ,खरगोन, भोपाल, इंदौर-उज्जैन, इंदौर, बुरहानपुर समेत कई शहरों में बारिश हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Madhya Pradesh Weather Today: मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ठंड ने फिर से दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं, कुछ इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार खंडवा ,खरगोन, भोपाल, इंदौर-उज्जैन , इंदौर, बुरहानपुर समेत कई शहरों में बारिश हो सकती है. जहां गुरुवार को ग्वालियर में तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस तक पारा लुढ़का तो वहीं शुक्रवार को यह पारा घटकर 10.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पचमढ़ी में पारा 11.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें- राजस्थान में 70 फीसदी से ज्यादा हुई वोटिंग, गहलोत के 'अंडर करंट' के दावे को वसुंधरा ने माना लेकिन...

Advertisement

मौसम विभाग ने अलीराजपुर, बुरहानपुर, बड़वानी, खंडवा, खरगोन में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है, लेकिन पूर्वी मध्य प्रदेश में किसी भी तरह की बारिश की संभावना नजर नहीं आई है और दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में बारिश होने की गतिविधि में तेजी देखी गई है. मौसम विभाग का कहना है कि 25 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक दिन के तापमान में भी कमी आएगी और इसके बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- रीवा में 'लुटेरी दुल्हन' के जाल में फंसे लड़के वाले, फिल्मी अंदाज में की ठगी, जानें पूरा मामला

Advertisement

प्रदेश के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार कमी देखी जा रही है, जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं अधिकतम तापमान भी 31 डिग्री से कम होकर 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है.