MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कब तक होगी ठंड की शुरुआत? जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

MP Weather News: पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो प्रदेश के सभी जिलों में तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है और कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम बदलने से मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

Advertisement
Read Time3 min
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कब तक होगी ठंड की शुरुआत? जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
भोपाल:

MP Weather News: मौसम विभाग ने आज यानी 12 अक्टूबर (October) को मौसम के बारे में (Weather Report) जानकारी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक अब मौसम पूरी तरह से साफ हैं. हालांकि दिन में तापमान अधिक रहेगा, लेकिन 15 अक्टूबर तक प्रदेश में ठंड दस्तक दे देगी.

पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो प्रदेश के सभी जिलों में तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है और कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम बदलने से मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. दिन में तेज धूप हो रही है और वहीं, शाम के वक्त में मौसम ठंडा हो रहा है, जिससे प्रदेश में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें- प्रिय शिवराज, ईश्वर आपको लंबी उम्र दे... 'श्राद्ध पोस्ट' पर BJP का वार, कांग्रेस ने दिया जवाब

प्रदेश के बदलते मौसम से जनता बेहाल
प्रदेश में बीते दिनों बारिश ने सबके चेहरे पर मुस्कान ला दी थी. बदलते मौसम का रुख देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि अब प्रदेश में ठंड दस्तक देगी, लेकिन हुआ कुछ उल्टा. प्रदेश में ठंड की शुरुआत होने की जगह दिन में इतनी ज्यादा गर्मी हो रही है, जिससे जनता का हाल बेहाल हो रहा है.

तेज धूप से परेशान लोग
प्रदेश में तेज धूप में सभी लोग परेशान हैं. प्रदेश में 11:00 बजे के बाद अगर कोई भी व्यक्ति अपने किसी काम के लिए घर से निकलता है तो उसे तेज धूप का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कम से कम 75 सीटें जीतने का लक्ष्य... सैलजा ने कहा- जल्द जारी होगी उम्मीदवारों की सूची

पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसा रहा तापमान
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान (Maximum Tamprature)38°C दमोह में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 19°C इंदौर, खंडवा, उज्जैन, रीवा, छिंदवाड़ा, मलाजखंड तथा बैतूल में दर्ज किया गया. इसके अलावा भोपाल में 35.9°C, धार 34.0°C, ग्वालियर 36.1°C, रायसेन 33.4°C, उमरिया 33.9°C, सतना 35.6°C, नर्मदापुरम 35.7°C और जबलपुर में 35.2°C तक तापमान दर्ज किया गया.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे: