MP Weather Update: 22 जिलों में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड, 50 मीटर विजिबिलिटी से थमी रफ्तार, कल से और बढ़ेगी आफत

MP Weather Update News: मध्यप्रदेश में तेज ठंड के साथ घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. मंगलवार को प्रदेश के 22 जिलों में कोहरा छाया रहा. इस दौरान ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग के कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर के आसपास रही. बुधवार से और सर्दी बढ़ने के आसार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Weather Update: तेज ठंड के साथ कोहरे की मार.

MP Weather News: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड बीच अब घना कोहरा भी जनजीवन को प्रभावित कर रहा है. प्रदेश के करीब आधे हिस्से में सुबह से ही कोहरे की चादर छाई रही. मौसम विभाग ने मंगलवार को 22 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया था. इनमें से अधिकांश जिलों में कोहरा छाया रहा. कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर रही इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. 

'प्रेम में मुक्ति नहीं, मृत्यु है': प्रेमिका SI को सरप्राइज देने पहुंचा वकील, कमरे में आरक्षक के साथ देखा तो दी जान, 30 को थी शादी

मौसम विभाग ने ग्वालियर, मुरैना, अशोकनगर,  भिंड, टीकमगढ़, दतिया, निवाड़ी, रीवा, पन्ना, सतना, छतरपुर, मऊगंज और सीधी में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जबकि  भोपाल, विदिशा, दमोह, सागर, कटनी, जबलपुर, उमरिया, मैहर, सिंगरौली और शहडोल  में येलो अलर्ट जारी किया था. जबलपुर में सुबह 8 बजे तक घना कोहरा छाया रहा. इस दौरान यहां का न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री के बीच रहा. इसी तरह टीकमगढ़ में भी घना कोहरा छाया रहा. इससे पहले सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा था.  

डॉ प्रभात का कमाल: 15 लाख की मशीन की जरूरत खत्म, 80 रुपये के 'फॉलिस कैथेटर' से बच्चों की आहार नली में फंसा सिक्का निकलेगा

Advertisement

पचमढ़ी और राजगढ़ सबसे ठंडे

घने कोहरे के साथ तापमान में भी तेज गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में पचमढ़ी और राजगढ़ सबसे ठंडे रहे, जहां का तापमान 5.4 डिग्री रहा. इसके अलावा भोपाल में न्यूनतम पारा 5.8 डिग्री, इंदौर में 6.6, ग्वालियर में 9.1, उज्जैन में 9.3 और जबलपुर में 9.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. 

नागिन से मिलने आता था नाग…सागर की कॉलोनी में एक महीने से दहशत, 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद निकला कोबरा जोड़ा

Advertisement

कल से और बढ़ सकती है सर्दी 

मौसम विभाग के अनुसार 17 दिसंबर की रात से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके असर से आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. जेट स्ट्रीम की रफ्तार 222 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई है, जिससे पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं मध्यप्रदेश में ठंड को और तीखा बना रही हैं.

MP के सभी टाइगर रिजर्व में मोबाइल पूरी तरह बैन, इस एरिया में नहीं ले जा सकेंगे, आदेश आज से लागू 

Advertisement