दिल्ली से भी ठंडे हुए एमपी के कई शहर ! अगले दो दिनों तक बनी रहेगी 'कोल्ड-डे' की स्थिति

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर (Cold Wave) ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश के कई जिलों में रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. राज्य के कई शहर तो दिल्ली को भी ठंड के मामले में पीछे छोड़ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Cold Wave: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. उत्तर भारत से आ रही सर्द और बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश के कई जिलों में रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने विंध्य और महाकौशल अंचल समेत कई जिलों में कोल्ड वेव का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. हालात यह हैं कि प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान अब सामान्य से काफी नीचे चला गया है, जिससे ठिठुरन और सिहरन बढ़ गई है.दिलचस्प ये है कि पहाड़ों के करीब होने के बावजूद देश की राजधानी दिल्ली की तुलना में मध्य प्रदेश के कई इलाके ज्यादा ठंडे रिकॉर्ड किए गए हैं. सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान जहां 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया, वहीं मध्य प्रदेश के शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जैसे जिलों में पारा इससे कहीं ज्यादा नीचे गिर चुका है. दिल्ली में कोहरे और प्रदूषण का असर ज्यादा है, लेकिन हवाओं की कनकनी के मामले में एमपी के विंध्य और महाकौशल अंचल के जिलों ने दिल्ली को काफी पीछे छोड़ दिया है.

शहडोल का कल्याणपुर प्रदेश में सबसे ठंडा

प्रदेश में ठंड का सबसे ज्यादा असर विंध्य और महाकौशल क्षेत्र में देखा जा रहा है.

शहडोल जिले का कल्याणपुर इलाका प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर 2.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इसके अलावा उमरिया में पारा 4.3 डिग्री और अनूपपुर के अमरकंटक में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

डिंडोरी में भी पारा 5 डिग्री के आसपास बना हुआ है. इन इलाकों में कड़ाके की ठंड की वजह से सुबह और रात के समय सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा है और लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं.

भोपाल और इंदौर में भी बढ़ी ठिठुरन

राजधानी भोपाल और व्यावसायिक राजधानी इंदौर में भी सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. भोपाल में रात का तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है, जिससे रातें बेहद ठंडी हो गई हैं. वहीं इंदौर में न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री के आसपास बना हुआ है. ग्वालियर और चंबल अंचल में भी तेज सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आई है. रीवा और सीधी संभाग में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.

मौसम विभाग की सलाह और अगले 48 घंटे का हाल

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों तक ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 'कोल्ड डे' (Cold Day) की स्थिति बनी रह सकती है, जिससे दिन के समय भी धूप का असर कम रहेगा और ठंडी हवाएं चलती रहेंगी.प्रशासन और मौसम विशेषज्ञों ने स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें और संभव हो तो रात के समय अलाव का उपयोग करें.
ये भी पढ़ें: MP SIR News: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में SIR का काम हुआ पूरा, इस दिन जारी की जाएगी ड्राफ्ट मतदाता सूची

Advertisement