MP Weather News: मध्य प्रदेश में क्या है मौसम का मिजाज? जानें कहां हुई कितनी बारिश 

मध्यप्रदेश में बीते दिनों ऐसा आलम था कि किसान सूखे के हालात से परेशान थे. कहीं पर किसान अपनी नाराजगी जताने के लिए खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला रहे थे तो कहीं पर किसान आसमान से बारिश बरसने का इंतजार कर रहे थे. अब हाल ही दिनों से मध्यप्रदेश के तमाम जिलों में मूसलाधार बारिश की खबर है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
(मूसलाधार बारिश से सब कुछ हुआ तहस-नहस )

MP Weather News: मध्यप्रदेश में बीते दिनों ऐसा आलम था कि किसान सूखे के हालात से परेशान थे. कहीं पर किसान अपनी नाराजगी जताने के लिए खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला रहे थे तो कहीं पर किसान आसमान से बारिश बरसने का इंतजार कर रहे थे. अब हाल ही के दिनों से मध्यप्रदेश के तमाम जिलों में मूसलाधार बारिश की खबर है. बारिश ऐसी कि पानी के सैलाब में सब कुछ समाया है. तेज बारिश और बाढ़ से किसानों की फसलें बर्बाद हुई...लोगों के सिर से छत उजड़ गई...घरों तक में पानी घुस गया. तो क्या इसका मलतब यह हुआ कि मध्यप्रदेश के हर जिले का यही हाल है? क्या हर जिला मूसलाधार बारिश से डूबा पड़ा है? आइए आपको इस सवाल का जवाब देते हैं.

MP के जिलों में क्या है बारिश का हाल? 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बावजूद तेज बारिश के अभी भी राज्य के कई जिले सूखे की चपेट में हैं. जिन जिलों में इस वक्त बारिश को लेकर किल्लत हैं उनमें अशोक नगर, रीवा, दमोह, गुना और सीधी के नाम है. वहीं कई सारे जिले ऐसे हैं जहां पर मूसलाधार बारिश का कहर बरपा है. इंदौर, सिवनी, झाबुआ, बुरहानपुर, भिंड, नरसिंहपुर और देवास जैसे जिलों में काफी तेज बारिश दर्ज की गई है. वहीं बाकी के जिलों में ठीक ठाक बारिश देखने को मिली है. 

Advertisement

किसानों के लिए बारिश बनी आफत 

मौसम के इस बदलते मिजाज में एक बात जो देखने को मिली है वह यह है कि बारिश का कम अथवा ज्यादा होना किसानों के लिए आफत का सबब बनता है. बारिश की आहट मिलने से किसान एक बार फिर परेशान नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार की बारिश इतनी तेज नहीं होगी. बहरहाल, इस वक्त प्रदेश के तमाम जिलों में किसान अपनी फसल बर्बाद होने से भी बेबस है. किसानों की फसलें इस बार की बारिश में काफी ज्यादा बर्बाद हुई है. साथ ही उन्हें इससे काफी नुकसान भी हुआ है. 

Advertisement


यह भी पढ़ें : ग्वालियर : कांग्रेस विधायक को MP -MLA कोर्ट ने किया बरी, करोड़ो की धोखाधड़ी को लेकर हुई थी FIR

Advertisement
Topics mentioned in this article