MP Weather News: मध्य प्रदेश (MP Weather News) के अन्य जिलों के साथ-साथ शिवपुरी में भी लगातार मौसम बदल रहा है,आज शिवपुरी (Shivpuri) शहर सहित अंचल में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. वहीं, कोलारस के रामपुर में ओले गिरने की खबर है. बता दें मौसम बिगड़ने की शुरुवात शिवपुरी शहर में शुक्रवार की रात से हुई थी. अन्य जिलों से भी बारिश की खबर है. पन्ना जिले में बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी है. इससे बाद रविवार को कोलारस अनुविभाग के कोलारस कस्बे सहित पीरोठ गांव में बारिश हो चुकी है, बिजरौनी गांव में बारिश के साथ ओले गिरने से 50 बीघा के खेतों में लगी सब्जियों को नुकसान हुआ था, और आज मंगलवार को फिर एक बार जिले का मौसम बदल हुआ दिखा.
कोलारस कस्बे और पीरोठ में भी तेज बारिश
आज दिन की शुरुवात तेज धूप के साथ हुई थी, लेकिन दोपहर दो बजे से मौसम में बदलाव देखने को मिला.अचानक बदले मौसम ने दोपहर साढ़े तीन बजे शहर में अच्छी बारिश हुई. इसके साथ ही कोलारस कस्बे और पीरोठ में भी तेज बारिश हुई. वहीं, रामपुर गांव में बारिश के साथ ओले गिरे हैं, बता दें कि शिवपुरी (Shivpuri) के साथ नजदीकी जिले गुना और अशोकनगर में भी बारिश की खबरें सामने आई हैं.
जानें क्यों बदल रहा है, मौसम
मौसम विभाग भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि नॉर्थ वेस्ट के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) है, उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव (Western disturbance) हो रहा है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से मध्यप्रदेश में ओले, बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली गिरने या चमकने का दौर चल रहा है, अगले 3 दिन तक दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के साथ नमी भी आती रहेगी. ऐसा ही मौसम अगले कुछ दिन तक और रहेगा. 16 मई से सिस्टम कमजोर होने लगेगा.
16 मई तक ऐसे ही रहेगा मौसम!
पिछले शुक्रवार से लगातार इस तरह का मौसम बना हुआ है कि धूप और धूप के बाद घने बादल दिखने लगते हैं. फिर एका-एक शुरु होने वाली बारिश से सब कुछ जैसे मानों बदल जाता है,यह मौसम 16 मई तक इसी तरह बना रह सकता है.
पन्ना में 27 बकरियों की दर्दनाक मौत
बता दें कि पन्ना जिले में तेज़-आंधी तूफान और बारिश से जन-जीवन प्रभावित हुआ है. आकाशीय बिजली गिरने की भी खबर है,
ये भी पढ़ें- MP पुलिस को मिली नई शब्दावली, 'कत्ल' की जगह अब लिखेंगे 'वध', जानिए नए शब्दों की लिस्ट
ये भी पढ़ें- जबलपुर: ब्लास्ट मामले में हो रहे बड़े खुलासे, NIA को जांच में मिले 2000 से अधिक बम के खोखे और अन्य विस्फोटक सामग्री