MP Weather : भोपाल में आंधी तूफान से जनजीवन प्रभावित, यहां गिरे बिजली के 18 खंभे; अनूपपुर में भी जोरदार बारिश

MP Weather News : भोपाल में तेज आंधी तूफान से जनजीवन प्रभावित हुआ है. करीब 18 बिजली के खंभे गिर गए हैं. वहीं, अनूपपुर में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई, जिससे आम और टमाटर की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. जबकि धार जिले के बदनावर तहसील के सिलोदा गांव में आसमानी बिजली गिरने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Storm In Bhopal : मध्य प्रदेश के भोपाल में तेज आंधी तूफान से जनजीवन प्रभावित हुआ है. करीब 18 बिजली के खंभे गिर गए हैं. अब्दुलागंज क्षेत्र में जाम की स्थिति निर्मित हो गई है.  टोल से पहले ब्रिज पर जाम लगा है. खंभे गिरने से यातायात बुरी तरह प्रभावित है. तकरीबन डेढ़ दर्जन से ज्यादा खंभे गिरने से भोपाल और नर्मदापुरम मार्ग बाधित हो गया है. वहीं अनूपपुर जिले में भी तेज बारिश की वजह से फसलों को नुकसान हुआ है. जबकि धार जिले में खेत पर काम कर रही एक गर्भवती महिला की मौत हो गई है, आकाशीय बिजली गिरने की वजह से. 

भारत ट्रेन के सामने ब्रिज का पिलर गिरा

तेज आंधी तूफान का बड़ा असर रानी कमलापति से रीवा जाने वाली गाड़ी संख्या 20173 वंदे भारत ट्रेन पर भी दिखा.यहां ब्रिज का पिलर गया. इस घटना के बाद यात्रियों में डर का माहौल है. रॉड ट्रेन के ऊपर गिरने से गाड़ी के शीशे टूट गए हैं.

Advertisement

रीवा अमरकंटक मार्ग में पेड़ गिरने से घंटों लगा रहा जाम

अनूपपुर जिले में बुधवार शाम तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई, जिससे आम और टमाटर की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं, रीवा अमरकंटक मार्ग में पेड़ गिर जाने से सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया,अचानक बदले मौसम ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- डेढ़ करोड़ के इनामी बसवराजू के एनकाउंटर पर PM मोदी ने भी दी बधाई, अमित शाह भी बोले- मार्च 2026 तक खत्म करके रहेंगे नक्सलवाद

Advertisement

टमाटर की फसल पानी में गलने लगी

तेज हवा के कारण कई जगह घरों की चद्दरें उड़ गईं, पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर पड़े. खासकर आम के पेड़ों से फल टूटकर गिर गए और टमाटर की फसल पानी में गलने लगी. हालांकि, किसी जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन किसानों को आर्थिक नुकसान का अंदेशा है.

आसमानी बिजली गिरने से गर्भवती महिला की मौत

धार जिले के बदनावर तहसील के खिलेड़ी और सिलोदा गांव के बीच के एक खेत से, जहां 25 वर्षीय सन्ना पति रवि खेत में मजदूरी कर रही थी. सन्ना प्याज उखाड़ने का काम कर रही थी, तभी अचानक मौसम बदला, आसमान में तेज़ गर्जना हुई और बिजली गिरने लगी. अचानक एक तेज़ आवाज़ के साथ बिजली सीधे सन्ना पर आ गिरी… और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

गांव में पसरा मातम

सबसे दुखद बात यह है कि सन्ना पांच महीने की गर्भवती थी. घर में नया जीवन आने की उम्मीद थी, लेकिन एक ही पल में सब खत्म हो गया. परिजन बेसुध हैं, रो-रोकर उनका बुरा हाल है. सन्ना का शव पोस्टमार्टम के लिए धार जिला अस्पताल लाया गया है.पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है.

ये भी पढ़ें- Vande Bharat Train Accident: वंदे भारत ट्रेन सामने गिरा पिलर, ट्रेन के ऊपर रॉड गिरने से कांच टूटे

Topics mentioned in this article