MP Weather News: मध्‍य प्रदेश में मानसून र‍िटर्न से फसलें बर्बाद, इन ज‍िलों के लिए फिर बार‍िश का अलर्ट?

MP Weather News: मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) में Monsoon Return से एक बार फिर Rain Alert जारी हुआ है. धार, झाबुआ, बड़वानी समेत कई जिलों में Yellow Alert है. श्योपुर में Heavy Rainfall से किसानों की Paddy Crop को नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बने Low Pressure System के कारण अब MP Weather में ठंड भी जल्दी बढ़ सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Madhya Pradesh News: मध्‍य प्रदेश से विदा हो चुका मानसून 2025 अब यू-टर्न लेकर लौट आया है. मानसून रिटर्न की वजह से न केवल आसमान से पानी बरस रहा है, बल्कि किसानों की आंखों में भी आंसू आ गए हैं. बे-मौसम बारिश के इस दौर से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. साथ ही, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार MP में सर्दी (Winter) का असर भी पहले और ज्यादा तेज रहेगा. 

यह भी पढ़ें- Vinod Sonakia SDM: 53 की उम्र में Usain Bolt जैसी रफ्तार, क‍िस बेइज्जती ने बनाया ‘फ्लाइंग अफसर'?

रविवार को श्योपुर (Sheopur) समेत कई जिलों से बारिश की खबरें आईं, जबकि शनिवार को अशोकनगर (Ashoknagar) जिले और आसपास के इलाकों में तेज बारिश हुई. बारिश के कारण खेत दर‍िया बन गए और खेतों में रखी फसलें खराब हो गईं, वहीं मंडियों में पहुंचे अनाज भी पानी में भीग गए. आगामी द‍िनों के ल‍िए भी कई ज‍िलों में बार‍िश का अलर्ट है.  

यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh Weather Update: विदाई के बाद भी बरस रहा मानसून, किसानों को भारी नुकसान

Madhya Pradesh IMD Alert: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग मध्य प्रदेश ने  कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. धार, बड़वानी, झाबुआ और अलीराजपुर जिलों में येलो अलर्ट है. वहीं इंदौर, उज्जैन, रतलाम, आगर-मालवा, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. 

यह भी पढ़ें- IPS अंकिता शर्मा: दरवाजे से लटककर बढ़ाई हाइट! जानें खूबसूरती और जिंदगी के कई दिलचस्प राज

MP Rain News: मध्‍य प्रदेश में क्यों हो रही है बारिश?

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बने नए Low-Pressure System की वजह से मध्‍य प्रदेश के कई ज‍िलों में यह बारिश हो रही है. इस सिस्टम से मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में दोबारा Heavy Rainfall दर्ज की जा रही है. यूं तो आमतौर पर मध्‍य प्रदेश में अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह तक मानसून विदा हो जाता है, लेकिन इस बार अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में मानसून रिटर्न देखने को मिल रहा है. 

Advertisement

श्योपुर में आफत की बारिश

श्योपुर जिले में रविवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश आफत बनकर बरसी. ग्रामीण इलाकों में धान की तैयार फसल पर इसका भारी असर पड़ा है. खेतों में पानी भर गया और तेज हवाओं से Paddy Crop की बालियां झुक गईं. कई जगहों पर कटाई के बाद रखी गई फसल बारिश में बह गई.

बारिश से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है. जिन किसानों ने धान की फसल कटाई के लिए मेहनत की थी, अब वे कर्ज के बोझ तले दबने लगे हैं. बारिश की वजह से खेतों में खड़ी फसल मुरझा गई है और नुकसान का अनुमान लाखों रुपये में लगाया जा रहा है.

Advertisement

किसानों के लिए चिंता का मौसम

किसानों को उम्मीद थी कि इस सीजन में अच्छी पैदावार होगी, लेकिन बेमौसम बारिश ने सब कुछ बिगाड़ दिया. अब मौसम विभाग की चेतावनी के बाद किसानों में और चिंता बढ़ गई है कि अगर बारिश का दौर यूं ही जारी रहा तो रबी फसलों की बुवाई भी प्रभावित हो सकती है.

यह भी पढ़ें-  IPS Transfer Chhattisgarh: अंकिता शर्मा बनीं राजनांदगांव की नई SP, प्रफुल्ल ठाकुर संभालेंगे सक्ती की कमान