MP Weather News: IMD ने फिर जताई 'आफत' बरसने की आशंका, किसानों की बढ़ सकती है परेशानी

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में बादल छाए रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मध्य प्रदेश में हो सकती है बारिश

Madhya Pradesh Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. IMD  ने यहां एक बार फिर बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं कहीं -कहीं बारिश के साथ ओले गिरने की भी आशंका जताई जा रही है. प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) सहित अन्य जिलों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बारिश के साथ ओले पड़ने की संभावना जताई जा रही है. इसके पीछे उत्तर भारत मे पश्चिमी विक्षोभ का असर बताया जा रहा है.

किसानों की बढ़ सकती है परेशानी

इस मौसम से एमपी के किसानों की फसल पर भी संकट आ सकता है. किसानों की कटी हुई फसल के लिए ये मौसम सिरदर्द साबित हो रहा है. पिछले कई दिनों से इसी तरह का मौसम मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा था. शुक्रवार को प्रदेश के ग्वालियर में मौसम ने तेजी के साथ करवट ली थी और तेज बारिश भी हुई थी. शनिवार को भी कई जगह इसी तरह का मौसम रहने की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें अडाणी फाउंडेशन ने दिया युवाओं को बड़ा तोहफा, कटनी में शुरू की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग

छत्तीसगढ़ में धूप भी और बारिश की संभावना

वहीं बात करे अगर छत्तीसगढ़ के मौसम की तो वहां धूप खिलने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही वहां बादल भी छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है. छत्तीसगढ़ का मौसम कई दिनों से इसी तरह का बना हुआ है. यहां कभी धूप तो कभी हल्की बारिश हो जाती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें सीधी-शहडोल में CM साय ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, बोले- MP-छत्तीसगढ़ की सभी सीटें जीतेंगे

Topics mentioned in this article