MP Weather News: मध्य प्रदेश में झमाझम बरसेंगे बादल, कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

Mausam ki Khabren: मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ड भी जारी किया गया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
W

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश का दौर शुरू होता हुआ दिखाई दे रहा है. एमपी के 6 जिलों में आज अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है. साथ ही प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मध्यप्रदेश में भारी बारिश से नदियां उफान पर दिख रही हैं, साथ ही डैम भी ओवरफ्लो दिखाई दे रहे है. यहां के रायसेन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, मंदसौर जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

पूरे प्रदेश में बारिश के आसार

वहीं भोपाल, विदिशा, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन,बड़वानी, इंदौर,उज्जैन,देवास, शाजापुर, आगर, नीमच,गुना,शिवपुरी, उमरिया, कटनी, जबतपुर नरसिंहपुर, छिदवाड़ा, सिवनी, मण्डला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अर्लट जारी किया गया है. साथ ही बुरहानपुर, ग्वालियर,दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर शहडोल, डिंडोरी, निवाड़ी, मैहर जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें CM Mohan Yadav ने महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज का किया अभिनंदन, कहा- राम व कृष्ण से जुड़े स्थल बनेंगे तीर्थ

ये भी पढ़ें एमपी में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट रहा खराब, लेकिन प्रदेश के इस स्कूल ने किया कमाल?

Advertisement
Topics mentioned in this article