MP में बारिश के साथ बरसेंगे ओले, इन जिलों में गिरेगा पानी! IMD ने 17 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

MP Weather: मौसम विभाग ने उज्जैन और ग्वालियर संभाग में आज हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. वहीं रीवा- मंडला समेत 17 जिलों में बारिश के आसार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में इन दिनों गर्मी लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. प्रदेश के अधिकांश शहर गर्म हवाओं की लपटों में है. हालांकि लू और गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहतभरी खबर सुनाई है. मौसम विभाग ने बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया है. 

MP के इन जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने उज्जैन और ग्वालियर संभाग में आज हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. वहीं उज्जैन, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, शाजापुर, आगर मालवा, पन्ना, रतलाम, नीमच और मंदसौर में लू का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 41 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रहेगा

मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश के आसार

हालांकि रीवा- मंडला समेत 17 जिलों में बारिश के आसार हैं. दरअसल, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और टर्फ एक्टिव है, जिसके कारण मौसम बदल रहा है और बारिश के साथ ओले गिरने का आसार है. वहीं अगले तीन दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा.

सतना, रीवा, सीधी, श्योपुर, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, मऊगंज, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडौरी, शहडोल, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक की स्थिति रहेगी. कहीं बारिश को कहीं ओले भी गिर सकते हैं.

कई शहरों में तेज गर्मी और लू का असर दिख रहा है. बीते दिन यानी बुधवार को भोपाल में 41 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 41.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 41.6 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में 42 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं सबसे अधिका तापमान रतलाम में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नर्मदापुरम में पारा 43.3 डिग्री सेल्सियस रहा. 

Advertisement

ये भी पढ़े: 'शिवनाथ की पुकार, मुझे बचा लो सरकार…' अस्तित्व लड़ाई लड़ रही दुर्ग की जीवनदायिनी Shivnath नदी, प्रशासन की अनदेखी का बनी शिकार

Topics mentioned in this article