MP Weather: अगर आप मध्य प्रदेश में हैं और सोच रहे हैं कि जनवरी 2026 के साथ ही सर्दी के तीखे तेवर नरम पड़ जाएंगे, तो आपका यह अंदाजा गलत साबित हो सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फरवरी की शुरुआत में भी ठंड लोगों को परेशान कर सकती है.
मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज
इन दिनों मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज बदला हुआ है. सर्दी से राहत के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं. इसकी बड़ी वजह यह है कि प्रदेश में बेमौसम बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू होने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भोपाल और ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है.
MP Weather Cold Wave to Continue in February in Madhya Pradesh
एमपी में पश्चिमी विक्षोभ से बिगड़ा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 27 और 28 जनवरी 2026 को प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला था. इस दौरान कई जिलों में ओलावृष्टि, मावठ (सर्दियों में होने वाली बारिश) और कड़ाके की ठंड का असर रहा. प्रदेश के करीब 15 शहरों में कोल्ड डे जैसे हालात बने, जबकि 19 जिलों में ओले गिरे. कई इलाकों में चने के आकार के ओलों से रबी की फसलों को नुकसान पहुंचा.
मध्य प्रदेश में 1 फरवरी को फिर बारिश के आसार
मीडिया से बातचीत में मौसम वैज्ञानिक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 31 जनवरी 2026 को मध्य प्रदेश में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने जा रहा है. इसके असर से 1 फरवरी 2026 को बादल छाने के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है.
इन संभागों में ज्यादा असर
नए पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर ग्वालियर-चंबल संभाग में देखने को मिल सकता है. इसके अलावा भोपाल संभाग, मालवा और प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बादल छाने और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: MP Weather: गुना के 15 गांवों में गिरे ओले, मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे भारी, IMD ने जारी किया अलर्ट
ये भी पढ़ें: फरवरी की शुरुआत के साथ बदलेंगे ये 5 बड़े नियम, LPG से FASTag तक क्या पड़ेगा असर?