MP Vidhan Sabha Monsoon Session: मध्यप्रदेश विधानसभा में जबलपुर में एक स्वास्थ्य अधिकारी की नियुक्ति का मामला गूंजा. कांग्रेस का आरोप है कि संबंधित अधिकारी की शैक्षणिक योग्यता फर्जी है, उसके बाद भी वह अधिकारी कार्यरत है. कांग्रेस ने इस मामले को लेकर विधानसभा और बाहर जमकर हंगामा किया. साथ ही सरकार पर नियम विरुद्ध नियुक्तियां करने का आरोप लगाया. राज्य विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. इस सत्र के दौरान मंगलवार को कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से जबलपुर स्थित विक्टोरिया हॉस्पिटल में पदस्थ एक अधिकारी की शैक्षणिक योग्यता को फर्जी करार देते हुए मामला सदन में उठाया. इस मामले पर कांग्रेस ने राज्य के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया.
कांग्रेस MLA ने क्या कहा?
कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया का कहना है कि जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल में पदस्थ अधिकारी को लेकर पूर्व में पूछे गए एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री द्वारा भी शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी होने की पुष्टि किए जाने के बाद भी उपमुख्यमंत्री राजेंद्र कुमार शुक्ला ने इसे नकारते हुए जांच रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने संबंधित अधिकारी की डिग्री को फर्जी नहीं बताया.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर पक्षपातपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्री जानबूझकर इस मामले में कार्रवाई नहीं करना चाहते, क्योंकि संभवतः संबंधित अधिकारी को सरकार का संरक्षण प्राप्त है.
कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर जमकर नारेबाजी की और सरकार पर गलत तरीके से नौकरी हासिल करने वाले अधिकारी को सरकार का संरक्षण होने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें : MP Vidhan Sabha Monsoon Session: आवेदन से 3 गुना ज्यादा ट्रांसफर, शिक्षा विभाग में खेला! सदन में उठा मुद्दा
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं
यह भी पढ़ें : ATM से क्या बंद हो जाएगी ₹500 रुपये के नोटों की सप्लाई? जानिए मोदी सरकार ने क्या दिया जवाब
यह भी पढ़ें : MP में खाद-बीज संकट! कांग्रेस के आरोपों का कृषि मंत्री ने दिया जवाब, विधानसभा में हुआ था हंगामा