विज्ञापन

इंदौर से उज्जैन बस 18 मिनट में! पीएम श्री हेलीकॉप्टर से दो ज्योतिर्लिंगों की दूरी घटी

PM Shri Tourism Helicopter: मध्य प्रदेश के पर्यटन उद्योग के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा. एक तरफ जबलपुर से पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने की खबर आई तो दूसरी तरफ उज्जैन में भी इंदौर से पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा की पहली उड़ान पहुंची. अहम ये रहा कि इस हेलीकॉप्टर ने ये दूरी महज 18 मिनट में तय कर ली.

इंदौर से उज्जैन बस 18 मिनट में! पीएम श्री हेलीकॉप्टर से दो ज्योतिर्लिंगों की दूरी घटी

Indore to Ujjain Helicopter Service: मध्य प्रदेश के पर्यटन उद्योग के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा. एक तरफ जबलपुर से पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने की खबर आई तो दूसरी तरफ उज्जैन में भी इंदौर से पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा की पहली उड़ान पहुंची. अहम ये रहा कि इस हेलीकॉप्टर ने ये दूरी महज 18 मिनट में तय कर ली. जो अतिथि इस सेवा के जरिए उज्जैन पहुंचे उनका स्वागत प्रशासनिक अधिकारी ओर जनप्रतिनिधियों ने ढोल बाजे और पुष्प वर्षा कर किया. दरअसल पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा गुरुवार से नियमित शुरू हो गई है. पहले दिन इंदौर से हेलीकाप्टर में विधायक रमेश मैंदोला,महेंद्र हार्डिया,भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और इंदौर ग्रामीण अध्यक्ष श्रवण सिंह आदि उज्जैन आए. डीआरपी लाइन हेलीपेड पर इन अतिथियों का स्वागत कलेक्टर रोशन कुमार सिंह,सांसद अनिल फिरोजिया,निगम सभापति कलावती यादव और साधु संतो ने किया.

महंतों ने भी की नगर परिक्रमा

इंदौर से पहले हेलीकाप्टर में सवार होकर अतिथियों ने बताया कि मात्र 18 मिनट में उज्जैन पहुंच गए।.यह प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी सौगात है. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर मौजूद स्थानीय अखाडा परिषद अध्यक्ष रामेश्वर दास,महंत आनंद दास जी,रामेश्वर दास जी और महंत रामचंद्र दास ने भी हेलीकाप्टर से नगर की परिक्रमा की.

ज्योतिर्लिंगों की दूरी घटी 

कलेक्टर रौशन सिंह ने बताया कि इस सेवा से दो ज्योतिर्लिंग की दूरी घट जाएगी. उज्जैन,इंदौर,ओंकारेश्वर के बीच शुरू होने वाली हवाई सेवा से श्रद्धालु महाकाल मंदिर के साथ ओंकारेश्वर के भी एक दिन में दर्शन कर सकेंगे. ये सेवा अब नियमित शुरू हो जायेगी. इसके लिए पर्यटकों को 5000 से 6500 रुपए तक चुकाने होंगे. 

ऐसे होगी ऑनलाइन बुकिंग 

6 सीटर हेलीकॉप्टर से हवाई यात्रा करने के लिए एक से दूसरे शहर के बीच प्रति यात्री को 5000 से 6500 रुपए तक खर्च करने होंगे. हेलीकॉप्टर सेवा बुधवार व गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन रहेगी. हेलीकॉप्टर में यात्रा सुविधा के लिए ऑनलाइन टिकट बुक की जा सकती है. फ्लाइट शेड्यूल की जानकारी और बुकिंग के लिए https// www.flyola.in/और https//air.irctc.co.in/flyola वेब साइट का उपयोग कर सकते हैं. 
ये भी पढ़ें: PM Shri Paryatan Helicopter Sewa: एमपी में PM श्री हेलीकॉप्टर सेवा शुरू; NDTV ने भरी उड़ान, ऐसे करें बुकिंग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close