विज्ञापन

MP Top News Today : नर्मदापुरम के विकास के लिए सीएम ने खोला खजाना, बोर्ड की आंसर सीट में बदलाव समेत पढ़ें एमपी की बड़ी खबरें

Madhya Pradesh Latest News :  दिन बुधवार और तारीख है 5 फरवरी. आज कि दिन भर की बड़ी खबर से अपडेट रहने के लिए आप पढ़ें NDTV एमपीसीजी का टॉप टेन और रहें एमपी की हर एक बड़ी खबर से रुबरू.

MP Top News Today : नर्मदापुरम के विकास के लिए सीएम ने खोला खजाना, बोर्ड की आंसर सीट में बदलाव समेत पढ़ें एमपी की बड़ी खबरें

MP Latest News Today: आज का दिन नर्मदापुरम के लिए काफी खास रहा. मां नर्मदा के प्रकटोत्सव पर सीएम ने जिले को करोड़ों रुपये की विकास की सौगात दी है. वहीं, एमपी बोर्ड एग्जाम की आंसर सीट पर बदलाव किया गया है. मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के 70 आदिवासी मजदूरों को कर्नाटक में बंधक बनाया गया है. सभी बंधकों को छुड़वाने की कवायद तेज कर दी गई है.नर्मदापुरम के मढ़ई में 15 होम स्टे शुभारंभ किया गया है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.जबलपुर के गोकलपुर स्थित बाल संप्रेषण गृह से सोमवार देर रात 8 नाबालिग फरार हो गए.    

70 आदिवासी मजदूरों को कर्नाटक में बनाया बंधक

मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के 70 आदिवासी मजदूरों को कर्नाटक में बंधक बनाया गया है.वहीं, राहत वाली बात ये है कि आरोपियों के चंगुल से बड़ी मुश्किल से जान बचाकर करीब 15 मजदूर अशोकनगर लौटने में सफल रहे.  आरोपियों के चंगुल से छूटकर अपने घर आए मजदूर सबसे पहले एसपी ऑफिस पहुंचे और मदद की गुहार लगाई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले के जयपुरा तहसील अंतर्गत स्थित हैडा मेडल कंपनी में ये मजदूर काम करने गए थे. इस कंपनी में चाय पत्ती तोड़ने का काम करवाया जा रहा था.

पढ़ें पूरी खबर- एमपी के 70 आदिवासी मजदूर कर्नाटक में बंधक, लौटकर आए लोगों ने बताई खौफनाक कहानी ?

नर्मदापुरम गौरव दिवस पर सीएम ने दिया तोहफा

नर्मदापुरम (Narmadapuram) में नर्मदा प्रकटोत्सव और नर्मदापुरम गौरव दिवस (Narmadapuram Gaurav Diwas) समारोह में शामिल हुए सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि माँ नर्मदा की पावन भूमि पर आने के लिए देवता भी तरसते हैं. यहां से माँ नर्मदा (Narmada River) एवं अन्य पवित्र नदियां निकलती हैं. आने वाले समय में नर्मदापुरम जिले के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जायेगी. नर्मदापुरम को इंदौर-भोपाल की तरह ही शहर बनाया जायेगा. सीएम मोहन यादव नर्मदा प्रकटोत्सव की संध्या पर सर्किट हाउस घाट से जलपरी में बैठ कर मुख्य कार्यक्रम स्थल सेठानी घाट में बनाये गये जल मंच पर पहुंचे थे.

पढ़ें पूरी खबर-  नर्मदापुरम को ₹104.72 करोड़ के कार्यों की सौगात, CM ने कहा- MP में दूध की दुकानें खुलेंगी, शराब की बंद होंगी

बोर्ड एग्जाम की आंसर सीट 20 की बजाय अब 32 पेज की होगी

अभी तक जब भी परीक्षार्थी परीक्षा  देने जाते थे, मुख्य उत्तर पुस्तिका भर जाने के बाद परीक्षार्थी को सप्लीमेंट्री उत्तर पुस्तिका (Supplementary Answer Sheets) मिलती थी. लेकिन अब माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (MP Board) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं (10th Board Exam) और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (10th Board Exam) में ऐसा नहीं होगा. अब बच्चों को सप्लीमेंट्री उत्तर पुस्तिका नहीं मिलेगी. उत्तर पुस्तिका के पेज बढ़ा दिए गए हैं. उत्तर पुस्तिका 20 पेज की बजाय 32 पेज की होगी.

पढ़ें पूरी खबर-MP Board Exam: आंसर शीट में बदलाव! अब 32 पेज होंगे, 10वीं-12वीं में नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी

CM ने 10 मेधावी विद्यार्थियों को ई-स्कूटी की सौंपी चाबी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 10 मेधावी विद्यार्थियों को ई-स्कूटी की चाबी सौंप दी है. अब ये छात्र ई-स्कूटी पर फर्राटा भर सकेंगे. वहीं सरकारी स्कूलों के 7,900 प्रतिभाशाली छात्रों को मुफ्त स्कूटी के लिए प्रतीकात्मक रूप से प्रमाण पत्र दिए गए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने एक छात्रा के साथ स्कूटी की सवारी की. 

पढ़ें पूरी खबर- Scooty Gift in MP: CM मोहन ने टॉपर्स को दी स्कूटी की चाबी... अब 7 हजार से ज्यादा छात्र भरेंगे फर्राटा

बड़वानी जिले में बढ़ने लगी बिखारियों की संख्या

उज्जैन और इंदौर जिले में भीख देने और मांगने पर बैन लगाने के बाद भिक्षुओं को शहर से बाहर निकाले जाने के चलते वो आसपास के शहरों का रुख कर रहे हैं. वहीं, राजधानी भोपाल को भी भिखारी मुक्त बनाने की कवायद शुरू हो गई है. इसी वजह से बड़वानी जिले में भी भिक्षुओं की संख्या बढ़ रही है. यहां उनके न तो रहने और न ही कहीं ठहरने का इंतजाम है. सभी या तो फुटपाथ पर या कहीं खाली स्थान पर सो रहे हैं. समाजसेवियों का कहना है कि भिक्षा मांगकर जीवन व्यतीत करने वाले लोगों का दूसरे शहरों की ओर पलायन बढ़ गया है.

पढ़ें पूरी खबर- Anti Beggar Operation: इंदौर-उज्जैन में भीख मांगने पर पाबंदी का साइड इफेक्ट आया सामने, इन शहरों में बढ़ गए भिखारी

एमपी में बढ़ रहा होम स्टे का क्रेज

मध्य प्रदेश का शहरी हिस्सा जितना विकासशील है, उसका ग्रामीण हिस्सा उतना ही खूबसूरत और शांत (MP Most Beautiful Village) है. यहां के कई ऐसे गांव हैं, जहां देश-विदेश से पर्यटक घूमने और समय बिताने के लिए पहुंचते हैं. चाहे वो सावरवानी हो या प्राणपुर. चाहे लाड़पुरा हो. यहां पर्यटक 'विलेज लाइफ' का एक्सपीरियंस लेने पहुंचते हैं. इन पर्यटकों के लिए गांवों में होम स्टे की सुविधा मिलती है. हालांकि इस बीच मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के मढ़ई में 15 होम स्टे शुभारंभ किया गया है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.   

पढ़ें पूरी खबर-मढ़ई में है MP का सबसे सुंदर गांव ! इसकी खूबसूरती जन्नत से कम नहीं, पहुंचते ही मिलेगा सुकून

पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से जेल में ईडी ने की पूछताछ

मध्य प्रदेश के भोपाल से परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. बुधवार को उनसे पूछताछ करने ईडी की टीम जेल पहुंची है. सूत्रों कि मानें तो ईडी की टीम को पूछताछ के बाद कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं. ये टीम भोपाल के केंद्रीय जेल पहुंची है.  प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीम जल्द ही इस मामले पर बड़ा खुलासा कर सकती है. 

पढ़ें पूरी खबर- सौरभ शर्मा से पूछताछ करने जेल पहुंची ED की टीम, खुल सकते हैं काली कमाई के राज !

नामीबिया के चीते कूनों में भरेंगे रफ्तार

नामीबिया से आए चीते (Cheetah in Kuno) कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में अभी तक 100 हेक्टेयर के बाड़े में विचरण कर रहे थे, लेकिन अब उनमें से 5 चीतों को सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) बाड़े से आजाद करेंगे. जानकारी के मुताबिक, दो मादा चीता आशा और वीरा, जबकि आशा के तीन शावकों को खुले जंगल में आजाद किया जाएगा. इन तीनों शावकों का जन्म कूनो में ही हुआ है. यह पूरी तरह से स्वदेशी चीता शावक हैं.

पढ़ें पूरी खबर- Kuno National Park: अब खुले जंगल में दौड़ लगाएंगे चीते, सीएम मोहन कूनों में 5 चीतों को करेंगे बाड़े से आजाद

बाल सुधार गृह से 8 नाबालिग फरार

जबलपुर के गोकलपुर स्थित बाल संप्रेषण गृह से सोमवार देर रात 8 नाबालिग फरार हो गए. भागने से पहले उन्होंने चौकीदार से गेट की चाबी ली और उसके सिर पर लोहे का ताला मारकर घायल कर दिया. इसके बाद सभी छत के रास्ते से कूदकर फरार हो गए.पुलिस ने फरार नाबालिगों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. हालांकि पुलिस नाबालिकों के घर और उनके दोस्तों पर निगाह रखी हुई है.

पढ़ें पूरी खबर-Jabalpur: बाल सुधार गृह से भागे 8 नाबालिगों का नहीं मिला कोई सुराग, सुरक्षा गार्ड पर हमला कर हुआ था फरार

शिक्षा मंत्री ने कान पकड़कर लगाई बैठक

मध्य प्रदेश के शाजापुर (Shajapur) जिले के शुजालपुर के सीएम राइज स्कूल (Cm Rise School) में मंगलवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला. दरअसल, एमपी के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar ) यहां पूर्व छात्रों के सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने स्कूल पहुंचते ही कुछ अफसरों, प्रोफेसरों, शिक्षकों और नेताओं के साथ उठक बैठक लगाकर स्कूली दिन को याद किया. इस मौके पर उनके साथ अलग-अलग शहर से आए पूर्व छात्र, कई उद्योगपति, शिक्षक, सेवानिवृत कर्मचारी कान पकड़कर उठक बैठक लगाते दिखे. इसके बाद क्लास रूम में टेबल बजाकर गाने गाते भी नजर आए.

पढ़ें पूरी खबर-MP News: जब उच्च शिक्षा मंत्री ने साथियों संग स्कूल में कान पकड़कर लगाई उठक बैठक, वीडियो हुआ वायरल 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close