विज्ञापन

MP Top 10 News: सेंधवा-निवाली सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन, जीतू यादव को छह साल के लिए पार्टी से किया गया निलंबित, जानें-अन्य बड़ी खबरें

MP Top News Today: मध्य प्रदेश में शनिवार, 11 जनवरी को कई बड़ी घटनाएं हुई. राजनीति से लेकर क्राइम तक के क्षेत्र में कई घटनाओं ने लोगों को चौंकाया. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

MP Top 10 News: सेंधवा-निवाली सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन, जीतू यादव को छह साल के लिए पार्टी से किया गया निलंबित, जानें-अन्य बड़ी खबरें

Madhya Pradesh Top 10 News: देश-विदेश के साथ-साथ आज मध्य प्रदेश में भी कई बड़ी घटनाएं हुई. कुछ लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई, तो कुछ क्राइम की खबरों ने लोगों को चौंका दिया. 11 जनवरी 2025 की 10 बड़ी खबरों के बारे में आपको बताते हैं. इसमें सीएम मोहन यादव द्वारा प्रदेश को दिए गए करोड़ों के सौगात से लेकर 12 साल की मासूम के साथ रेप के मामले तक के अपडेट शामिल हैं.

CM मोहन यादव ने किया 19 कार्यों का लोकार्पण, ₹2491 करोड़ की सेंधवा-निवाली सिंचाई परियोजना का किया भूमिपूजन

मध्य प्रदेश में अन्नदाता की समृद्धि के लिए सिंचाई सुविधाओं का निरंतर विस्तार हो रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ₹2491 करोड़ की लागत की सेंधवा एवं निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास एवं विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. 

₹2491 करोड़ की सेंधवा-निवाली सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन, CM मोहन के द्वारा 19 कार्यों का लोकार्पण आज

12 साल की मासूम के साथ दमोह में गैंग रेप

मध्य प्रदेश के दमोह में अपने चचेरे भाई के जन्मदिन की पार्टी में जा रही 12 साल एक लड़की के साथ तीन लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया. पुलिस ने इसमें सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी उसके रिश्तेदार ही थे.

Gang Rape: चचेरे भाई के बर्थडे पार्टी में जा रही थी बच्ची, 12 साल की मासूम के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

जीतू यादव को छह साल के लिए भाजपा से निकाला गया 

भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई ने शनिवार को इंदौर में एक नेता के घर पर हमला और तोड़फोड़ करने वाले पार्षद को पार्टी से निकाल दिया. पार्टी ने इंदौर के भाजपा पार्षद जितेंद्र उर्फ ​​जीतू यादव को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है, यह जानकारी प्रदेश महासचिव भगवानदास सबनानी ने एक पत्र में दी.

पार्षद एमआईसी सदस्य जीतू यादव को MP भाजपा ने छह साल के लिए किया निष्कासित

Gwalior Court का बड़ा फैसला, कहा-पत्नी के साथ पति का अप्राकृतिक यौन संबंध बनाना...

उमंग सिंघार केस में एमपी हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर ग्वालियर के स्पेशल कोर्ट ने पति को क्लीन चिट दी है. कोर्ट ने कहा है कि पत्नी के साथ पति का अप्राकृतिक यौन संबंध बनाना अपराध नहीं है. 

Gwalior Court का बड़ा फैसला! पति को दिया क्लीन चिट, कहा-पत्नी के साथ पति का अप्राकृतिक यौन संबंध बनाना...

उज्जैन में हटाए जा रहे तकिया मस्जिद क्षेत्र के मकान, महाकाल लोक का होगा विस्तार

महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल कॉरिडोर के विस्तार के लिए प्रशासन ने तकिया मस्जिद क्षेत्र के मकान हटाना शुरू कर दिया है. कार्रवाई करने से पहले कुल 257 रहवासियों को 24 घंटे पहले नोटिस दे दिया गया था.

Mahakal Lok: उज्जैन में हटाए जा रहे तकिया मस्जिद क्षेत्र के मकान, महाकाल लोक का होगा विस्तार

सौरभ शर्मा की 'लाल डायरी'! हर महीने करता था करीब 300 करोड़ की वसूली, किसको जाता था हिस्सा?

परिवहन विभाग के पूर्व RTO सौरभ शर्मा की कथित लाल डायरी के कुछ पन्ने इन दिनों वायरल हैं जिसमें उसकी अरबों की काली कमाई के कुछ ब्यौरे दर्ज हैं. इसमें रसूखदारों को पहुंचने वाले हिस्से का भी जिक्र है. जिसने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है. एक तरफ कांग्रेस सरकार पर हमलावर है तो दूसरी तरफ बीजेपी भी हमलावर है. क्या है उस लाल डायरी में जिसके कुछ पन्ने NDTV के भी हाथ लगे हैं.

सौरभ शर्मा की 'लाल डायरी'! हर महीने करता था करीब 300 करोड़ की वसूली, किसको जाता था हिस्सा?

'हम गैस एजेंसी से आए हैं...', ग्रामीण उपभोक्ताओं से कर ली लाखों रुपये की ठगी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

गैस एजेंसी के नाम पर एक बड़ा फ्रॉड का मामला सामने आया है. इसमें हर उपभोक्ता से 200-300 की ठगी की गई है. मामले में एक ग्रामीण को शंका होने पर उसने गैस एजेंसी पर संपर्क किया, जिसके बाद ठगी का खुलासा हुआ. 

Big Fraud: 'हम गैस एजेंसी से आए हैं...', ग्रामीण उपभोक्ताओं से कर ली लाखों रुपये की ठगी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

ये भी पढ़ें :- Winter Special: बेसहारों के लिए वरदान बना ये पुराना बस, ठंड में किए गए विशेष इंतजाम

ग्रामीणों से पिट गए वन्यकर्मी, सरकारी गाड़ियों में भी की तोड़फोड़, 45 लोगों पर केस दर्ज

गौवंश को जंगल में छोड़ने से वन्य कर्मियों ने ग्रामीणों को रोका, पर ये बात ग्रामीणों को नागवार गुजरी और ग्रामीणों ने मारपीट शुरु कर दी. यहां तक सरकारी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की है. 45 लोगों पर केस दर्ज हुआ है.

ग्रामीणों से पिट गए वन्यकर्मी, सरकारी गाड़ियों में भी की तोड़फोड़, 45 लोगों पर केस दर्ज

मछली के दानों में अपनाया भाग्य, हर महीने कमला कमा रही 1,50,000 तक मुनाफा

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ छतरपुर की एक किसान महिला को मिल रहा है. कमला देवी ने इस योजना की मदद से फिश फीड मिल की स्थापना की है. इसकी मदद से वे ढेर सारा मुनाफा कमा रही हैं. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया है.

PM Matsay Sampada Yojana: मछली के दानों में अपनाया भाग्य, हर महीने कमला कमा रही 1,50,000 तक मुनाफा

'आत्महत्या कर रहा हूं, आकर...', युवक ने दोस्त को किया मैसेज, पहुंचने से पहले लगा ली फांसी 

खंडवा के एक युवक ने अपने दोस्त को मैसेज किया और लिखा कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं, मुझे आकर बचा लो. जब तक लोग उसके पास उसकी लोकेशन पर पहुंचे, तब तक उसने फांसी लगाकर खुद की जान ले ली.

Suicide: 'आत्महत्या कर रहा हूं, आकर...', युवक ने दोस्त को किया मैसेज, पहुंचने से पहले लगा ली फांसी 

ये भी पढ़ें :- Ladli Behna Yojana Kist :  लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त CM मोहन करेंगे जारी, 'युवा दिवस' पर मिलेगा तोहफा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close