कफ सिरप कांड: कुछ देर में छिंदवाड़ा पहुंचेगा दवा कंपनी का मालिक रंगनाथन गोविंदन, नागपुर से SIT टीम रवाना, आज कोर्ट में होगी पेशी

Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश में कफ सिरप से हुई मौतों के मामले में गिरफ्तार दवा कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को पुलिस नागपुर से रवाना हो गई है. शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे रंगनाथन गोविंदन को छिंदवाड़ा ​​​​​​के ​परासिया लेकर पहुंचेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Poisonous cough syrup owner Ranganathan Govindan: छिंदवाड़ा में कफ सिरप से हुई मौतों के मामले में गिरफ्तार दवा कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को पुलिस शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे छिंदवाड़ा ​​​​​​के ​परासिया लेकर पहुंचेगी. SIT की टीम ने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात छापेमार कार्रवाई में तमिलनाडु में दवा कंपनी 'श्रीसन फार्मास्युटिकल' के मालिक रंगनाथन गोविंदन को चेन्नई से हिरासत में ले लिया था.

रंगनाथन गोविंदन को छिंदवाड़ा के लिए रवाना हुई SIT टीम

गुरुवार की रात फ्लाइट से एसआईटी की टीम रंगनाथन को लेकर रवाना हुई और सुबह करीब 6 बजे नागपुर पहुंची. यहां पहुंचते ही एसआईटी रंगनाथन को दौड़ाते हुए कार की तरफ ले गई. इसके बाद टीम कार से छिंदवाड़ा के लिए रवाना हुई है.

ऐसे गिरफ्तार हुआ था रंगनाथन

बता दें कि मध्य प्रदेश पुलिस ने बुधवार तड़के लगभग 1:30 बजे चेन्नई से श्रीसन फार्मास्युटिकल्स के मालिक और जहरीले कफ सिरप कांड के मुख्य आरोपी रंगनाथन गोविंदन को गिरफ्तार किया गया था. दरअसल, रंगनाथन घटना के बाद से अपनी पत्नी के साथ फरार था. पुलिस ने सटीक इनपुट्स के आधार पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की थी.

श्रीसन फार्मा फैक्ट्री से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त

एसडीओपी परासिया के नेतृत्व में मध्य प्रदेश पुलिस की एक विशेष टीम 5 अक्टूबर को चेन्नई पहुंची थी. हालांकि इससे एक दिन पहले सिरप कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं गिरफ्तारी के बाद रंगनाथन को कांचीपुरम स्थित श्रीसन फार्मा फैक्ट्री ले जाया गया, जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए. इसके बाद पुलिस अब चेन्नई की अदालत से ट्रांजिट रिमांड लेने की प्रक्रिया में है, जिसके बाद आरोपी को छिंदवाड़ा लाया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़े: MP कफ सिरप कांड: केंद्र को नहीं पता था 'कोल्ड्रिफ' और 'श्री सन फार्मा' का नाम, फैक्ट्री सील होने के बाद हुआ खुलासा

Topics mentioned in this article