MP SIR News: एसआईआर में कांग्रेस विधायक का ही वोट हो गया  गायब, ऐसे पकड़ी गई गड़बड़ी

SIR News Update: देशभर में एसआईआर को लेकर जारी विवाद और विपक्षी पार्टियों के समर्थकों के नाम काटे जाने के आरोप के बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एसआईआर के जरिए भाजपा विधायक का ही वोट काटने का मामला सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh SIR News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एसआईंआर के नाम  पर लोगों के वोट काटने का आरोप लगाते हुए देशभर में आंदोलन छेड़े हुए हैं,  लेकिन अब  खुद कांग्रेस  विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने SIR को लेकर फर्जीवाड़े के आरोप लगाते हुए बताया कि मैपिंग में उनका खुद का नाम ही वोटर लिस्ट से गायब कर  दिया गया. अगर उनके कार्यकर्ता सजग नहीं होते, तो उनका खुद का नाम वोटर लिस्ट से ही गायब हो जाता.

हजारों लोगों के नाम काटने का आरोप

विधायक ने  खुलासा किया है कि फर्जी सॉफ्टवेयर के माध्यम से विधानसभाओं और मतदाताओं तक के नामों को बदला जा रहा है. उनके विधानसभा क्षेत्र में ही सैकड़ों और जिले में ऐसे हजारों मामले सामने आए हैं, जिन्हें किसी न किसी गड़बड़ी के जरिए वोटर लिस्ट से उड़ाया गया है.

ऐसे किया गया खेला

बिहार के बाद देशभर के  12 राज्यों में SIR की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में SIR को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार का आरोप है कि मतदाता सूची में उनका नाम मैंपिंग में BLO कुणाल पवार की ओर से "15 ग्वालियर विधानसभा" में "भाग संख्या 227" चार शहर का नाका में "मतदाता क्रमांक 460 "(EPIC No.UYE 4892253) पर दर्ज कर दिया गया.

"आम मतदाता के साथ क्या हो रहा होगा ?"

"मतदाता केन्द्र क्रमांक 272" के BLO ने यह भी बताया कि आपके 2003 के रिकॉर्ड से मैंपिंग कर दी गई है. मैपिंग से हुए खुलासे के बाद कांग्रेस विधायक का कहना है कि सवाल यह उठता है कि विधायक रहते हुए वे "16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा" के मतदाता हैं, तो उनका नाम "15 ग्वालियर विधानसभा" में कैसे मैपिंग कर दिया गया ? जब मेरे साथ ऐसा हो रहा है, तो आम मतदाता के साथ क्या हो रहा होगा ?

एसआईआर में फर्जीवाड़े का लगाया आरोप

कांग्रेस विधायक ने यह भी सवाल खड़ा किया कि BLO की ओर से SIR फार्म्स का डिजिटाइजेशन मतदाताओं के सामने नहीं कर रहे हैं. ऐसे में ये कैसे सुनिश्चित होगा कि फार्म्स का ईमानदारी से डिजिटाइजेशन हो रहा है? इसके बाद मैंने जब अपने फार्म का अपने ही सामने डिजिटाइजेशन करवाया, तब BLO के मोबाइल स्क्रीन पर नोटिफिकेशन आया और मुझे पता चला कि मेरा मैंपिंग पहले ही हो चुकी है. यह इस बात का प्रतीक है कि SIR के कार्य में फर्जीवाड़ा चल रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- एमपी में खाद संकट ने लिया विकराल रूप,  किसानों ने उर्वरक से भरा सरकारी ट्रक लूट लिया

उनकी मांग है कि SIR कार्य में जुटे लापरवाह कर्मचारी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल एक्शन लिया जाए, नहीं तो लाखों लोगों के नाम मतदाता सूची से कट जाएंगे. कांग्रेस विधायक के आरोप को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि जैसे ही मामला संज्ञान में आया, तत्काल सुधार कर दिया गया और BLO को नोटिस भी जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें- बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर ठग लिए एक करोड़ साठ लाख रुपये, पुलिस के सामने नहीं काम आई चालाकी

Advertisement
Topics mentioned in this article