MP के इस साधु ने CM को लिखा खूनी पत्र! बच्चियों से जुड़े इस मामले में परेशान होकर कलेक्टर से लगाई गुहार

Khoon Ki Chitthi: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक साधु बच्चियों के खिलाफ बढ़ते अपराध से काफी चिंतित हैं. उन्होंने जनसुनवाई के दौरान सीएम के नाम एक पत्र लिख है. ये खून की चिट्ठी है, जिसमें उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Blood Letter: साधु ने लिखा खूनी पत्र

Blood Letter: शिवपुरी में छोटी बच्चियों के साथ बढ़ते दुष्कर्म और छेड़छाड़ के मामलों से चिंतित होकर एक साधु ने भावनात्मक और रूप से सामने आकर एक पत्र (Letter) अपने खून (Blood) से लिखकर मुख्यमंत्री (CM Mohan Yadav) के नाम जिला कलेक्टर को जनसुनवाई के दौरान सौंपा. साधु का कहना है की बच्चियों पर अपराध करने वाले अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए साथ ही मासूम बच्चियों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाने की जरूरत है. साधु आकाश महाराज का कहना है कि 10 फरवरी को 7 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया, 23 फरवरी को एक मासूम 5 साल की बच्ची को तो इस कदर हैवानियत का शिकार बनाया गया कि उसकी हालत देखकर रोना आ जाता है. इसके अलावा अगर हम बात करें तो पिछले 7 मार्च को एक बच्चे का अपहरण करने की भी बदमाशों ने कोशिश की थी.

Blood Letter: खून से लिखे पत्र का अंश

कहां के हैं साधु?

उत्तर प्रदेश के रहने वाले साधु आकाश महाराज का कहना है कि शिवपुरी में पिछले 1 महीने से कई वारदात सामने आईं जिन वारदातों में छोटी बच्चियों को निशाना बनाया गया. पिछले दिनों शिवपुरी के एक गांव से जो तस्वीर सामने आई उसके मुताबिक उस बच्ची की पीड़ा को देखते हुए उनको लगा की मासूम बच्चियों की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए इसलिए. उन्होंने अपने खून से भावनात्मक रूप से पत्र लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बच्चियों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की बात कही है.

Advertisement

भावनात्मक विरोध

साधु आकाश महाराज ने अपने खून से पत्र लिखने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि वह भावनात्मक रूप से इसका विरोध करते हैं. वे कहते हैं कि समाज में बच्चियों अगर सुरक्षित नहीं है तो वह सभ्य समाज कैसे कहलाएगा? आज स्थिति यह है कि हर पिता को अपनी बच्ची की चिंता सता रही है. ऐसे में कानून को कड़ा और अपराधियों के खिलाफ सख्त इस्तेमाल किए जाने की जरूरत है. यही वजह है कि उन्होंने इस पत्र को अपने खून से लिखकर अपनी संवेदनशीलता मुख्यमंत्री के सामने जाहिर करने की कोशिश की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Indore Ki Ger: रंगपंचमी पर गेर देखने के लिए इंदौर की 370 छतें बुक! CM मोहन पर भी चढ़ेगा रंग, ऐसी है तैयारी

Advertisement

यह भी पढ़ें : UPSC Exam: यूपीएससी परीक्षा में EWS को नहीं मिलेगी आयु सीमा में छूट, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिकाएं

यह भी पढ़ें : MP: पति-पत्नी के विवाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी! दमोह में एक युवक घायल, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें : NASA: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती की ओर रवाना, इतने समय में जमीन पर पहुंचेंगे

Topics mentioned in this article