MP SET Exam 2024 : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा (MP SET) 2024 की तारीख घोषित कर दी है. MPPSC SET की यह परीक्षा 15 दिसंबर को आयोजित होगी. उम्मीदवार 6 दिसंबर 2024 से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इस परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश में सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) बनने का मौका मिलेगा. मलौम हो कि MP SET परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित होती है और इसे ऑफलाइन मोड में (OMR आधारित) लिया जाएगा. इस साल यह परीक्षा 36 अलग-अलग विषयों में आयोजित की जा रही है. सफल उम्मीदवारों को राज्य के अलग-लग कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए पात्र माना जाएगा.
क्या रहेगा परीक्षा का पैटर्न ?
MP SET परीक्षा में होंगे दो पेपर : -1. पेपर 1: यह एक सामान्य पेपर होगा जिसमें Teaching and Research Qualification से जुड़े प्रश्न होंगे. यह पेपर 1 घंटे का होगा और इसमें 100 अंक होंगे.
2. पेपर 2: यह विषय-विशेष पेपर होगा, जिसमें उम्मीदवार की तरफ से चुने गए विषय से जुड़े प्रश्न होंगे. यह पेपर 2 घंटे का होगा और इसमें 200 अंक होंगे.
दोनों पेपर में उम्मीदवारों की शिक्षण क्षमता और चुने हुए विषय पर उनकी पकड़ का आकलन किया जाएगा.
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- उम्मीदवार 6 दिसंबर से MP SET परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
- सबसे पहले MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc. mp. gov. in पर जाएं.
- होमपेज पर "MP SET Admit Card 2024" लिंक पर क्लिक करें.
- अपने लॉगिन जानकारी भरें और सबमिट करें.
- अब आप अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
- परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट साथ ले जाना अनिवार्य होगा क्योंबकी बिना इसके प्रवेश नहीं मिलेगा.
उम्मीदवारों के लिए जरुरी टिप
यदि आपने MP SET परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो अपनी तैयारी पूरी रखें और समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. यह परीक्षा सहायक प्रोफेसर बनने का एक सुनहरा मौका है जिससे उम्मीदवार मध्य प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में अध्यापन का कार्य कर सकेंगे. एक और बात पर ध्यान दें कि परीक्षा के दिन आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने एडमिट कार्ड को लेकर जाएं ताकि प्रवेश में कोई परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें :
किसान का बेटा बना IAS, तो वर्दी के शौक़ीन दो सगे भाइयों ने भी पास की UPSC
ये भी पढ़ें :
UPSC Result 2023: UPSC के 10 होनहार जिनका प्रीमियर इंस्टिट्यूट्स से हैं नाता