चार चौकीदारों के कातिल एमपी के सीरियल किलर को मिली उम्रकैद, बनना चाहता था KGF-2 का रॉकी भाई

MP serial killer: मध्य प्रदेश के सीरियल किलर शिव प्रसाद धुर्वे को सागर की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. धुर्वे ने अगस्त और सितंबर 2022 के बीच चार चौकीदारों की हत्या की थी. अदालत ने 17 गवाहों के बयानों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपना फैसला सुनाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP serial killer shiv prasad: सोते हुए चार चौकीदारों को मौत के घाट उतारने वाले मध्य प्रदेश के सीरियल किलर को एक अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. मध्य प्रदेश के सागर जिले में अगस्त और सितंबर 2022 के बीच चार चौकीदारों की हत्या के आरोपी व्यक्ति को उसके खिलाफ दर्ज चार हत्या के मामलों में से दूसरे मामले में दोषी ठहराया गया है. शनिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

विशेष अभियोजक सुधाविजय सिंह भदौरिया ने पीटीआई को बताया कि शुक्रवार को प्रधान सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार श्रीवास्तव ने खजूरी रोड पर 1 और 2 सितंबर की मध्यरात्रि में संगमरमर के पत्थर से सोनू वर्मा (23) की हत्या करने के लिए शिव प्रसाद धुर्वे (21) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. 

Advertisement

अदालत ने 17 गवाहों के बयानों की जांच और रिकॉर्डिंग और हत्या को रिकॉर्ड करने वाले सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क को देखने के बाद अपना आदेश सुनाया. साथ ही, धुर्वे पर 1000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. 

Advertisement

बाकी हत्याओं के लिए चल रहा है मुकदमा

भदौरिया ने कहा, "हमने उसे पकड़ने के लिए अदालत में दस्तावेज और 23 आर्टिकल पेश किए. उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत दोषी ठहराया गया." इससे पहले, धुर्वे को इसी तरह की कार्यप्रणाली का उपयोग करके 29-30 अगस्त, 2022 की मध्यरात्रि में शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में शंभू नारायण दुबे (60) की हत्या के लिए यहां की एक अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

Advertisement

KGF-2 का रॉकी भाई बनना चाहता था... 

धुर्वे पर कल्याण लोधी (50) की हत्या के लिए भी मुकदमा चल रहा है, जिसकी उसी साल अगस्त में सिर पर हथौड़े से प्रहार किया गया था और मंगल अहिरवार की हत्या, जिसकी 30-31 अगस्त, 2022 की मध्यरात्रि में मोती नगर थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने पीड़ित शंभू नारायण दुबे के मोबाइल फोन को ट्रैक करने के बाद उस समय भोपाल के लालघाटी से धुर्वे को गिरफ्तार किया था. उसने पुलिस को बताया था कि उसने एक हिंदी फिल्म के किरदार से प्रेरित होकर हत्याएं की थीं. बता दें कि वह फिल्म KGF-2 के रॉकी भाई के किरदार से प्रेरित था. 

ये भी पढ़ें- CG Nikay Chunav Result: निकाय चुनाव में मिली जीत से BJP गदगद, कांग्रेस को करारा झटका, हार-जीत की ये रहीं 5 बड़ी वजहें