School Holiday: MP के इन जिलों में आज नहीं खुलेंगे स्कूल, जारी हुआ ऑर्डर

MP School Holiday: मध्य प्रदेश के ग्वालियर और रतलाम जिले में तापमान में गिरावट को देखते हुए सरकारी, प्राइवेट, सीबीएसई, आईसीएसई स्कूल में 18 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh School Holiday News: मध्य प्रदेश के कई जिलों में ठंड के प्रकोप को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. साथ ही आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए भी छुट्टी रहेगी. बीते कई दिनों से तापमान गिरने की वजह से बच्चों को स्कूल जाने में लगातार परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था, जिसे देखते हुए मध्य प्रदेश के कई जिलों में यह फैसला लिया गया है.  ग्वालियर और रतलाम में इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. कक्षा नर्सरी से लेकर 8वीं तक के बच्चों को 18 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिए गए हैं. 

रतलाम जिले में जिला शिक्षा अधिकारी अनिता सागर ने तापमान में गिरावट को देखते हुए सरकारी, प्राइवेट, सीबीएसई, आईसीएसई स्कूल में 18 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है. 
 

Advertisement

18 जनवरी को बंद रहेंगे सरकारी-प्राइवेट स्कूल

बच्चों को ठंड से बचाने के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार व सहायक संचालक महिला बाल विकास  राहुल पाठक द्वारा अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं. जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश स्कूल शिक्षा विभाग, आईसीएससी और सीबीएसई के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होगा. आदेश में यह भी उल्लेख है कि परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत चलती रहेंगी. इसी तरह सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में भी के बच्चों के लिए भी सहित लहर को ध्यान में रखकर अवकाश रखा गया है.

Advertisement

जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में केवल बच्चों के लिए छुट्टी रहेगी. केवल पोषण आहार के लिए बच्चे आंगनबाड़ी केन्द्र आ सकेंगे. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका आंगनवाड़ी की अन्य गतिविधियां यथावत संचालित करेंगीं. विभागीय परियोजना अधिकारी और समस्त पर्यवेक्षकों से इन निर्देशों का पालन कराने के लिए कहा गया है.

Advertisement

ये भी पढ़े: शिमला मिर्च की खेती से मालामाल हुआ किसान ! 1 हेक्टेयर जमीन से एक साल में कमाया 12 लाख का मुनाफा

Topics mentioned in this article