SAS Officers Transfer: MP में 8 एसएएस अफसरों के तबादले, इच्छित गढ़पाले बने राजगढ़ के सीईओ, नमः शिवाय को मिली छतरपुर की जिम्मेदारी

MP SAS Officers Transfer: मध्य प्रदेश सरकार ने 8 SAS अधिकारियों के बड़े प्रशासनिक फेरबदल की है. जारी आदेश के मुताबिक, राजगढ़ सीईओ की कमान गृह विभाग में उप सचिव रहे डॉ. इच्छित गढ़पाले को दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh SAS Officers Transfer List: मध्य प्रदेश सरकार ने 18 IAS अफसरों के साथ 8 एसएएस (SAS) अधिकारियों को एक दिन में इधर से उधर कर दिया गया है. तबादले का आदेश प्रशासन विभाग द्वारा शनिवार की रात जारी कर दिया गया है. आदेश के मुताबिक, आठ जिलों में राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को सीईओ  (Chief Executive Officer) बनाया गया है. राजगढ़ सीईओ की कमान गृह विभाग में उप सचिव रहे डॉ. इच्छित गढ़पाले को दी है तो वहीं नमः शिवाय अरजरिया को छतरपुर की जिम्मेदारी दी गई है. 

8 SAS अफसर बने सीईओ जिला पंचायत (MP SAS Officers Transfer)

  • शैलेंद्र सिंह सोलंकी (RR 2007) - सीधी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO)
  • डॉ इच्छित गढ़पाले (RR 2008) - राजगढ़ जिला पंचायत के  मुख्य कार्यपालन अधिकारी बने
  • विजय राज (RR 2011)- शिवपुरी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया.
  • शैलेंद्र सिंह (RR 2011)- सतना जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी
  • अनुपमा चौहान (RR 2006) - शाजापुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी
  • नम: शिवाय अरजरिया (RR 2012) -छतरपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी
  • शाश्वत सिंह मीना (RR 2012) - मंडला जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी
  • अंजली शाह (RR 2012) - सिवनी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी

ये भी पढ़े: IAS Officer Transfer: MP में फिर 18 आईएएस अफसरों के तबादले, सृष्टि देशमुख खंडवा के अपर कलेक्टर, निधि सिंह बनीं अपर श्रम आयुक्त

ये भी पढ़े:Girl kidnapped: खंडवा में दिनदहाड़े नाबालिग लड़की का अपहरण, थाने में नहीं हुई सुनवाई, बड़ी संख्या में SP कार्यालय पहुंचे आक्रोशित लोग

ये भी पढ़े:Navratri 2025: इस बार 9 नहीं बल्कि 10 दिनों की है नवरात्रि, जानिए सही तारीख, किस दिन होगी कौन सी देवी की पूजा?

Advertisement
Topics mentioned in this article