‘सास ने गर्म करछुल से दागा, ससुर ने प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर...’, पांच के खिलाफ मामला दर्ज

MP Crime: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक महिला ने अपने पड़ोसी, पति और ससुराल वालों पर उसे जलाने और गुप्तांगों में मिर्च पाउडर डालने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Crime: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक महिला ने अपने पड़ोसी, पति और ससुराल वालों पर उसे जलाने और गुप्तांगों में मिर्च पाउडर डालने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि कथित अपराध 13 दिसंबर को करनवास थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ.

बियोरा की उपमंडल पुलिस अधिकारी नेहा गौर ने बताया कि 32 वर्षीय आशा कार्यकर्ता ने शिकायत की है कि गांव में उसके ससुराल वालों ने उसे पीटा और प्रताड़ित किया. उसकी शिकायत के आधार पर गुना जिले के रुठियाई थाने में मामला दर्ज किया गया, जहां उसके माता-पिता रहते हैं. गौर ने बताया कि शुक्रवार को मामला राजगढ़ जिले में स्थानांतरित कर दिया गया.

ननद ने महिला के चरित्र पर उठाए सवाल 

शिकायतकर्ता के अनुसार, 25 वर्षीय पड़ोसी ने शिकायतकर्ता के वैवाहिक घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. तभी उसकी ननद कमरे में चली आई. शिकायत में कहा गया है कि ननद ने महिला के चरित्र पर सवाल उठाते हुए उसके साथ दुर्व्यवहार किया. कुछ ही देर में परिवार के अन्य सदस्य भी वहां एकत्र हो गए. 

पति, सास और ससुर पर लगाए गंभीर आरोप

महिला के अनुसार, उसके साथ मारपीट की गई और उसके ससुर ने उसके गुप्तांगों में मिर्च पाउडर डाल दिया, जबकि उसकी सास ने उसके शरीर पर कई जगह गर्म करछुल से दागा. करनवास थाना प्रभारी रमेश जाट ने बताया कि महिला के पति, ससुर, सास, ननद और एक पड़ोसी के खिलाफ मारपीट, प्रताड़ना और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपी फरार हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

इसे भी पढ़ें- Startup : भाई ने अपने मूक बधिर भाई के लिए निकाला गजब का आइडिया, चर्चा में आया नाश्ता सेंटर 

Topics mentioned in this article