यह माल टिकाऊ है, बिकाऊ नहीं... PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने एक चुनाव और लड़ने की जताई इच्छा

गोपाल भार्गव ने कहा, 'हो सकता है कि आगे बढ़ने का अवसर मिले. प्रभु आपकी इच्छा होगी तो निश्चित रूप से मिलेगा. नहीं भी मिलेगा, जो कुछ भी मिला है वह कम नहीं है.'

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने एक चुनाव और लड़ने की जताई इच्छा

सागर : अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने रहली विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले रहली विधानसभा क्षेत्र के चौरई गांव में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने जनसभा को संबोधित किया.

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने एक बार फिर से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने मंच से सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'एकाध चुनाव लड़ने की और इच्छा है. चालीस साल मैंने अपनी जिंदगी के जवानी के बर्बाद किए हैं. पहले 5 साल नगर पालिका अध्यक्ष रहते हुए पांच साल चले गए, 70 साल की जिंदगी में से 45 साल निकाल दो तो पूरी जिंदगी का मक्खन चला जाता है. जब ये चला जाता है तो एकाध बार और इच्छा होती है चुनाव लड़ने की.'

यह भी पढ़ें : सागर : खेत में बने कुएं में गिरा 9 फीट लंबा मगरमच्छ, वन विभाग ने कड़ी मेहनत के बाद किया रेस्क्यू

'यह माल टिकाऊ है, बिकाऊ नहीं है'
 

गोपाल भार्गव ने कहा, 'हो सकता है कि आगे बढ़ने का अवसर मिले. प्रभु आपकी इच्छा होगी तो निश्चित रूप से मिलेगा. नहीं भी मिलेगा, जो कुछ भी मिला है वह कम नहीं है.'

उन्होंने कहा, '20 साल अपोजिशन में रहा. कांग्रेस के दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री रहे, श्यामा चरण शुक्ल मुख्यमंत्री रहे, मोतीलाल वोरा मुख्यमंत्री रहे, मैं 20 साल अपोजिशन में रहा. आजकल लोग तो थोड़े से में ही डीग जाते हैं, बिक जाते हैं. गोपाल भार्गव पर उन्होंने डोरे डालने की कोशिश की तो मैंने कहा कि यह माल टिकाऊ है, बिकाऊ नहीं है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन गेमिंग में पैसा डबल करने का दिया झांसा, 8वीं के छात्र से ठग लिए 12 लाख रुपए