MPBSE Pre Board Papers Leak: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में एमपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के लगातार पेपर लीक होने की घटना को शिक्षा विभाग (Education Department) सामान्य मान रहा है. यही वजह है कि बुधवार को हुए पेपर से पहले फिर दोनों क्लास के पेपर मंगलवार रात ही लीक हो गए. इससे प्रदेश एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठने लगे है. वहीं, कुछ विद्यार्थी इससे काफी आहत नजर आए.
16 जनवरी से शुरू हुए हैं एमपीबीएसई के प्री-बोर्ड्स
मध्य प्रदेश में 16 जनवरी से 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू हुई थी. शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस परीक्षा के पेपर विद्यार्थियों के पास दो दिन पहले तक सभी पेपर सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और यू ट्यूब के जरिए पहुंच गए. बुधवार को हुए 10वीं का साइंस का पेपर और 12वीं का साइंस और मैथेमेटिक्स का पेपर मंगलवार रात ही पुनः लीक हो गया.
डीआईओ बोले-सामान्य बात
मंगलवार को पेपर लीक का खुलासा होने पर जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने इसे गंभीर बताते हुए जांच करने का दावा किया था. लेकिन, पुनः पेपर लीक होने पर बुधवार को उन्होंने कहा कि यह सिर्फ विद्यार्थियों का टेस्ट है. इसके पेपर लीक होने से कुछ नुकसान नहीं है. उन्होंने जांच को लेकर भी बात करने से मना कर दिया.
छात्र बोले-फिर भी चीटिंग
10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा बुधवार, 22 जनवरी को समाप्त हो गई. लेकिन 12वीं के पेपर 24 जनवरी तक होंगे. विद्यार्थियों का दावा है कि उक्त पेपर भी लीक हो सकते हैं. वहीं, कुछ छात्रों ने कहा कि पेपर लीक के बावजूद कुछ छात्र शिक्षकों के सामने चिट कर रहे है. इसी स्थिति में लगता है कि विद्यार्थी पास होंगे या नहीं यह तो भविष्य में पता चलेगा, लेकिन शिक्षा विभाग जरूर फेल हो गया है.
ये भी पढ़ें :- PhonePe ने लॉन्च किया महाकुंभ का महाशगुन ऑफर, आपको भी मिल सकता है ₹144 का फ्लैट कैशबैक
ये है पेपर के नियम
शिक्षा विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश बोर्ड के पोर्टल पर 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड की परीक्षा के पेपर एक दिन पहले डाले जाते है. ये पेपर सभी सेंटर के प्रिंसिपल को सेंड करते है. सिर्फ प्रिंसिपल लॉगिन आईडी होने के कारण इसे खोलकर फोटो कॉपी करवाकर पेपर वाले दिन बच्चों को बांटते हैं.
ये भी पढ़ें :- ग्वालियर में लेडी भूमाफिया का खौफ! युवक से प्लॉट खाली करने को कहा; 4-5 लोगों को भेज कराई फायरिंग