Gwalior BJP Office : दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में शीश महल और शराब दो मुद्दे चर्चा में थे. इन मुद्दों पर बीजेपी ने केजरीवाल और दिल्ली की आप सरकार को इतना घेरा कि उनका सियासी किला ही ढह गया. अब एक बार फिर बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है. ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने एक कार्यक्रम के दौरान आप पर सियासी चुटकी ली है. सिंधिया ने कहा- शीश महल को भ्रष्टाचार का संग्रहालय बना देना चाहिए. बता दें, ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये बयान दिया है. इस बीच सिंधिया ने कहा- दिल्ली का चुनाव शीश महल का चुनाव था. मैं तो कहता हूं, शीश महल को भ्रष्टाचार का संग्रहालय बना देना चाहिए.
शीश महल में लगी कुर्सी, पर्दे और टीवी की बताई कीमत
सिंधिया बोले- इस शीश महल में 4 लाख की कुर्सी, 3 लाख के पर्दे, 6 लाख की टीवी लगी है. इसका नतीजा दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने आप का सफाया कर दिया. आप की झाड़ू लगा दी है. हमारी पार्टी ने एक सामान्य कार्यकर्ता को नारी सशक्तिकरण के रूप में मुख्यमंत्री बना दिया.
ये भी पढ़ें- ISRO के एक्सपर्ट्स छत्तीसगढ़ का करेंगे दौरा! तकनीकी नवाचारों में मिलेगा सहयोग, इन क्षेत्रों में होगा काम
ग्वालियर बीजेपी कार्यालय को लेकर कही ये बात
सिंधिया ने कहा कि मेरी कोशिश ग्वालियर में बीजेपी का बेहतरीन कार्यालय बनें, इसके लिए जमीन का आवंटन हो गया. कार्यालय को आधुनिक बनाना जरूरी है. लेकिन ये भी जरूरी है कि पार्टी का काम कार्यकर्ता साफ दिल के साथ करें. वहीं, बीजेपी की टीम वाले सवाल पर सिंधिया ने कहा कि बीजेपी की कोई टीम बी नहीं है. बीजेपी की सिर्फ एक ही टीम है, वो देश की 140 करोड़ जनता.
ये भी पढ़ें- AIR India फ्लाइट की टूटी सीट पर बैठकर शिवराज सिंह ने की यात्रा, कहा बेहद तकलीफ दायक था...