MP Politics: पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ले रहे हैं राजनीति से संन्यास? छोटे बेटे ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Kamal Patel: पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के छोटे बेटे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने पिता की राजनीति से हमेशा के लिए संन्यास लेने की घोषणा कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kamal Patel: पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के जन्मदिन से एक दिन पहले उनके छोटे बेटे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए अपने पिता व पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल की राजनीति से हमेशा के लिए संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. हालांकि उनके भाई और पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के बड़े बेटे ने छोटे भाई की फेसबुक आईडी हैक होने की बात कही है. 

कमल पटेल के बेटे की इस पोस्ट से राजनीतिक गलियारों में भूचाल 

पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के छोटे बेटे सुदीप पटेल ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि कल अपने 64 वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने और अपने 65वें जन्मदिवस पर मेरे पिताजी कमल पटेल ने चुनावी राजनीति से हमेशा के लिए संन्यास लेने की घोषणा करेंगे. उन्होंने परिवार के विनम्र आग्रह पर ये फैसला लिया है.

सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक?

हालांकि बड़े बेटे संदीप पटेल ने छोटे भाई की फेसबुक आईडी हैक होने की बात कही है. इस पोस्ट के वायरल होते ही कमल पटेल के बड़े बेटे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि सच्चाई एक दिन सामने जरूर आएगी. मेरे छोटे भाई सुदीप पटेल की सोशल मीडिया ID को हैक कर कुछ भ्रामक और गलत पोस्ट की गई हैं, जिनके पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंदियों का हाथ होने की पूरी संभावना है.

कमल पटेल के बड़े बेटे की आम लोगों से अपील

उन्होंने आगे लिखा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने पहले भी हमारे नेता पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों पर अमर्यादित टिप्पणियां की थीं. हम इस मामले की पूर्ण जांच की मांग करते हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे. हरदा की जनता जानती है कि कमल पटेल और उनका परिवार हमेशा जनता के सुख-दुःख में साथ खड़ा था, खड़ा रहा है और रहेगा. किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट या अफवाह पर ध्यान न दें. सच्चाई और सेवा ही हमारी पहचान है. हमने हमारी जनता की सेवा बहुत मनोयोग से की और जनता का विश्वास जीता.

Advertisement

सुदीप पटेल ने अपने बड़े भाई के बयान को किया खारिज

हालांकि सुदीप पटेल ने उनके इस बयान को खारिज कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक पर दूसरी पोस्ट शेयर कर कहा कि मेरी कोई आईडी हैक नहीं हुई है. उन्होंने लिखा कि जांच करवा ले, मेरी आईडी हैक नहीं हुई है. चुनाव में अभी बहुत समय है... वैसे तब तक बेईमान लोग कुछ भी अफ़वाह फैला सकते हैं, मेरे पिताजी खुद ही कल सब सबके सामने अपनी बात रख देंगे.

ये भी पढ़े: Bihar Elections Date: बिहार चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान, शाम 4 बजे EC करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

Advertisement

ये भी पढ़े: सीएम मोहन का प्रस्तावित जबलपुर दौरा निरस्त, आज छिंदवाड़ा के परसिया जाएंगे CM, पीड़ित परिजनों से करेंगे मुलाकात

ये भी पढ़े: IND vs PAK: ICC World Cup में MP की बेटी का जलवा, क्रांति गौंड ने ODI में पाकिस्तान को चटाई धूल, बनीं 'मैन ऑफ द मैच'

Topics mentioned in this article