MP Police Recruitment: मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने शनिवार को प्रदेश के युवाओं को राज्य में आने वाली बंपर वैकेंसी की खुशखबरी दी. सीएम ने कहा कि राज्य में 8,500 पुलिस कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector Recruitment) की जल्द ही भर्ती की जाएगी. मुख्यमंत्री यादव शनिवार को उज्जैन पुलिस लाइन में होली मिलन (Hioli Milan) समारोह में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने पुलिस जवानों और अधिकारियों के साथ फूलों की होली खेली. इतना ही नहीं, एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं भी दीं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी विभागों में निरंतर भर्तियां निकालकर पदपूर्ति करने जा रहे हैं. सरकार ने प्रत्येक जिले में पुलिस बैंड की पुनः स्थापना की. इसके लिए नवीन पदों का सृजन भी किया है. पुलिस बैंड, पुलिस का गौरव है, जो अपनी प्रस्तुति से 26 जनवरी और 15 अगस्त के कार्यक्रमों को गरिमा प्रदान करता है.
जल्द आएगी वैकेंसी
उन्होंने कहा कि सरकार ने 6,600 से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की है. प्रदेश में जल्द ही 8,500 से अधिक पुलिस कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर की नवीन भर्तियां भी शीघ्र निकाली जाएंगी. सीएम यादव ने कहा है कि पुलिस सब प्रकार की चुनौतियों का सामना कर समाज को बेफिक्र होकर जीने का अनुकूल माहौल प्रदान करती है.
सीएम ने पुलिस के काम को भी सराहा
पुलिस होली, दीपावली और अन्य त्योहारों पर अपने घर से दूर रहकर अपनी पूरी निष्ठा से समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करती है. सुरक्षाकर्मियों का समाज में विशेष सम्मान और महत्व है. बाबा महाकाल की नगरी में पुलिसकर्मियों के साथ होली खेलना हर्ष की बात है. पुलिस के लिए होली पर्व पर व्यवस्था करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. पुलिस की सेवा के कारण ही सभी नागरिक हर्षोल्लास और आनंद के साथ होली का पर्व मनाते हैं. पुलिस, समाज की सुरक्षा के लिए एक अहम कड़ी है.
यह भी पढ़ें- Mauganj Controversy : सीधी और रीवा से मऊगंज भेजा गया विशेष बल, सतना अलर्ट मोड पर ; गांव में धारा 144 लागू
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि कोविड के कठिन दौर में पुलिसकर्मियों द्वारा मैदान पर रहकर की गई सेवा देश के इतिहास में कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण है. हमें पुलिस पर गर्व है. पुलिसकर्मियों के स्वयं के मकान के लिए शासन ने प्रक्रिया आसान की है.