MP Nursing College: ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के एक भी नर्सिंग कॉलेज को मान्यता नहीं, छात्रों का भविष्य...

MP Nursing Colleges: नर्सिंग छात्र एसोसिएशन भी इस निर्णय के खिलाफ है. संगठन के अध्यक्ष उपेंद्र गुर्जर ने बताया कि यह सीधे सीधे अन्याय है. उनका आरोप है कि यह फर्जीवाड़ा दलाल कर रहे हैं और नुकसान स्टूडेंट झेल रहे हैं. तीन साल से एग्जाम नही हो पा रहे जिसके चलते अनेक लोग तो ओवर एज हो गए. हजारों नर्सिंग स्टूण्डेन्ट का भविष्य अंधकार में है और अब मान्यता न देकर और ज्यादा मुसीबतें बढ़ा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Nursing College: ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में एक भी कॉलेज को मान्यता नहीं

Madhya Pradesh Nurses Registration Council: लम्बे इंतजार के बाद मप्र नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल (MP Nurses Registration Council) ने सत्र 2024- 25 के लिए राज्यभर के महज 189 नर्सिंग कॉलेजों (Nursing College) को मान्यता जारी की है. खास और चौंकाने वाली बात ये है कि इस सूची में ग्वालियर-चंबल संभाग के 65 निजी बीएससी नर्सिंग कॉलेजों में से एक को भी मान्यता नहीं दी गई है. केवल तीन संस्थानों को जीएनएम (GNM) कोर्स की मान्यता मिली है, जो सीबीआई जांच में उपयुक्त पाए गए थे. इस निर्णय से संभाग के नर्सिंग कॉलेज संचालकों में भारी नाराजगी है और उन्होंने इसे अन्याय बताया है. साथ ही कहा है कि वे इसके खिलाफ हाईकोर्ट (MP High Court) जाएंगे. इससे बड़े संख्या में नर्सिंग छात्रों का भविष्य भी अंधकारमय हो गया है. नर्सिंग छात्र संगठन भी इससे नाराज है.

75 में से 65 कॉलेज का हुआ था निरीक्षण

सरकार निर्देश पर 75 में से 65 नर्सिंग कॉलेजों का निरीक्षण कराया गया था, लेकिन इनमें से किसी को भी बीएससी नर्सिंग कॉलेज को मान्यता नहीं दी गई. कॉलेज वालों का कहना है कि इनमें से अनेक कॉलेजों के पास अपने अस्पताल हैं. एमपी एनआरसी की पहली सूची में 66 अपात्र और 169 पात्र कॉलेज थे. जबकि 73 कॉलेज ऐसे थे जिनमें कमियां मिली थीं. बावजूद इसके अंचल के किसी भी कॉलेज को मान्यता नहीं मिलना चिंता की बात तो है कि इससे अलावा अनेक प्रश्नचिन्ह भी खड़े होते हैं.

Advertisement
कॉलेज संचालको का कहना है कि यह सरासर अन्याय है क्योंकि पूरे ग्वालियर-चंबल अंचल के एक भी बीएससी नर्सिंग कॉलेज को एमपी एनआरसी ने मान्यता नहीं दी. यह अन्याय है. इस मामले को लेकर हम हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे. क्योंकि हमारे कॉलेज हाईकोर्ट द्वारा गठित कमेटी की जांच में मानकों के अनुरूप पाए गए थे.

इस बीच च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अंचल के केवल तीन कॉलेजों को केवल जीएनएम कोर्स की मान्यता मिली है. बीएससी नर्सिंग और जीएनएम कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है. रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बाद, सोमवार से छात्र च्वॉइस फिलिंग प्रक्रिया के भी पात्र हो गये हैं. एमपी एनआरसी ने इस बार राज्य में 189 में से 157 बीएससी नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता दी है, जिनमें 16 सरकारी कॉलेज शामिल हैं. इन कॉलेजों में जीएनएम और बीएससी नर्सिंग की कुल सीटें 16,020 हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Nursing College Scam: 14 राजस्व अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी, ये रही लिस्ट

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Nursing Scam: विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा, BJP के मंत्री का ऐलान- जल्द करूंगा षड्यंत्र का खुलासा

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir: राम लला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, CM योगी करेंगे श्रीगणेश, ये होगा खास

यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स