पुलिसकर्मी की पत्‍नी की संदिग्‍ध मौत, बहन बोली- कोई कर्सी पर बैठकर फांसी नहीं लगा सकता, उसकी हत्‍या की गई

​​​​​​​Vidisha Crime News: मृतका की बहन विनीता ने रानी के पति राजेश पर उसकी हत्‍या करने का आरोप लगाया है. विनीता ने कहा कि जब राजेश की ड्यूटी थाने में थी, तो वह घर पर क्यों था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Crime News: मध्‍य प्रदेश के विदिशा जिले की पुलिस लाइन में बने क्वार्टर में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली. महिला गुलाबगंज थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी राजेश रघुवंशी की पत्‍नी रानी रघुवंशी थी. आत्‍महत्‍या की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए अस्‍पताल पहुंचाया. रानी की मौत की सूचना पर मायके पक्ष के लोग भी विदिशा पहुंचे. इस दौरान उन्‍होंने मेडिकल कॉलेज में जमकर हंगामा किया. उन्‍होंने आरोप लगाया कि रानी की हत्या की गई है.

मेरी बहन मरने वालों में से नहीं

मृतका की बहन विनीता रघुवंशी ने बताया कि रानी की उम्र 35 साल थी. वह दो बच्‍चों की मां थी, उसकी बेटी 15 साल की हैऔर बेटा नौ साल का है. विनीता ने रानी की मौत को संदिग्‍ध बताया है. उसने रानी के पति राजेश पर रानी की हत्या का आरोप लगाया है. विनीता ने कहा कि जब राजेश की ड्यूटी गुलाबगंज थाने में थी, तो वह घर पर क्यों था, कोई महिला कुर्सी पर बैठकर फांसी कैसे लगा सकती है? उसने कहा कि राजेश रानी को प्रताड़ित करता था, उसने रानी को घर से निकालने की धमकी दी थी. मेरी बहन मरने वालों में से नहीं थी, उसे गला दबाकर मारा गया है.

बच्‍चे स्‍कूल, राजेश ड्यूटी पर गया था

वहीं, राजेश के चाचा रामअवतार रघुवंशी ने रानी के परिजनों की ओर से लगाए सभी आरोपों को गलत बताया है. उनका कहना है कि रानी मानसिक बीमारी से जूझ रही थी. उसका भोपाल में इलाज भी चल रहा था. चाचा रामअवतार ने बताया कि सुबह बच्चे स्कूल और राजेश ड्यूटी पर चला गया था, इस दौरान रानी ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली. जानकारी लगने पर भतीजे राजेश्‍ और पुलिस को सूचना दी गई.

मामले की जांच कर रहे

सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि एफएसएल टीम के साथ मौके पर जांच की गई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी सामने आएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:  'आई लव मोहम्मद' के बाद 'आई लव महाकाल', उज्‍जैन में बढ़ा पोस्‍टर विवाद, कहां से शुरू हुआ?

ये भी पढ़ें:  रीवा में भाजपा की नई टीम घोषित, सात उपाध्यक्ष, तीन महासचिव समेत 19 पदों पर नियुक्‍त‍ि, देखें नाम

Topics mentioned in this article