Madhya Pradesh News: धार में मौसम ने ली करवट
Madhya Pradesh News: देश में इस समय गर्मी का कहर बरपा रही है. दोपहर में तो लू के थपेड़े घर से बाहर ना निकलने की चेतावनी देते हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी गर्मी इस समय चरम पर है. लेकिन प्रदेश के धार (Dhar) जिले में मौसम ने अचानक से करवट ले ली और यहां तेज हवा के साथ ओले भी पड़े. जहां देश - प्रदेश में गर्मी चरम पर है वहीं धार में तेज बारिश और हवाओं के साथ पड़े ओले ने सभी को चौंका दिया.
Advertisement
राहत के साथ आई परेशानी भी
शनिवार को मौसम ने अचानक करवट ली और धार की गर्मी बारिश और ओले से नौ दो ग्यारह हो गई. धार के लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन इस मौसम से उन्हें कुछ नुकसान भी हुआ. आंधी तूफान से तेज हवा में घरों के कपड़े और टीन शेड उड़ गए. लोगों को और भी कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा.
Advertisement
Advertisement