भोपाल के सबसे लंबे फ्लाईओवर के ‘घटिया निर्माण’ पर मोहन सरकार का एक्शन, पीडब्ल्यूडी के दो इंजीनियर निलंबित

MP NEWS: मध्य प्रदेश के भोपाल में हाल ही में बने सबसे लंबे फ्लाईओवर के निर्माण में घटिया काम की वजह से दो पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है और ठेकेदार फर्म पर जुर्माना लगाया गया है. यह कार्रवाई मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP NEWS: मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने शनिवार को दो इंजीनियरों को निलंबित कर दिया और ठेकेदार फर्म पर जुर्माना लगाया, क्योंकि पाया गया कि यहां एक नए खुले फ्लाईओवर की निर्माण गुणवत्ता संतोषजनक नहीं थी. 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 23 जनवरी को 153 करोड़ रुपये की लागत से बने 2.53 किलोमीटर लंबे राज्य की राजधानी के सबसे लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर 'डॉ भीमराव अंबेडकर सेतु' का उद्घाटन किया था. 

शनिवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव (पीडब्ल्यूडी) नीरज मंडलोई ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ फ्लाईओवर का निरीक्षण किया. 

उन्होंने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि निरीक्षण दल ने राइडिंग सरफेस की गुणवत्ता और फिनिशिंग को असंतोषजनक पाया. 

ये दो अधिकारी हुए निलंबित 

मंडलोई ने बयान में कहा कि परियोजना के प्रभारी सहायक अभियंता रवि शुक्ला और उप-अभियंता उमाकांत मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. 

अधिकारी ने बताया कि निगरानी में कथित लापरवाही के लिए कार्यकारी अभियंता जावेद शकील को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और मुख्य अभियंता (पुल) जी पी वर्मा को स्पष्टीकरण मांगा गया है. 
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अधिकारियों को निर्माण कंपनी पर जुर्माना लगाने और यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है कि वह आवश्यक मरम्मत कार्य करे. 

Advertisement

ये भी पढ़े: कलेक्टर के खिलाफ MP हाई कोर्ट का एक्शन, लगाया 50000 का जुर्माना, जानें पूरा मामला

ये भी पढ़े: Holi 2025: 14 या 15 मार्च... कब है होली? इस दिन जलेगी होलिका, यहां जानिए सही डेट और शुभ मुहूर्त