नए साल में होना था ज्वेलरी शोरूम का शुभारंभ, लेकिन उससे पहले ही सीढ़ियों पर आ गई मौत, जानिए क्या है घटना?

Madhya Pradesh News : जीतू परिवार में सबसे छोटे भाई थे. घासमंडी में रहने वाले जीतू का बड़ा कलर लैब है. उनके दो बेटे हैं, जिसमे से बड़े बेटे को वे ज्वेलरी शो रूम खुलवा रहे थे, जो बनकर लगभग तैयार हो चुका है. एक जनवरी को नव वर्ष के मौके पर इसके शुभारम्भ की तैयारी थी, वे इसी शोरूम में लगाने के लिए झूमर लेने के लिए दिल्ली जा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Madhya Pradesh News : ग्वालियर शहर के सबसे बड़े फोटो कलर लैब (Photo Color Lab) के संचालक और प्रमुख व्यापारी की देर रात ग्वालियर रेलवे स्टेशन (Gwalior Railway Station) की सीढ़ियां चढ़ते वक्त मौत हो गई. उनके परिजन थोड़ी ही देर पहले उनको स्टेशन छोड़कर गए थे. परिजन घर पहुंचे ही थे कि स्टेशन से अचानक उनकी मौत की खबर पहुंच गई. मुरार निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू जैन का 7 नम्बर चौराहे पर एक बड़ा कलर लैब है. उनको दिल्ली जाना था. उनके परिजन उन्हें रात ढाई बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर आये थे लेकिन साढ़े तीन बजे स्टेशन से खबर आई कि उनकी मौत हो गई है.

वहां मौजूद लोगों ने जीआरपी को दी जानकारी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जीतू का शव लोगों ने प्लेटफार्म नम्बर 2 की सीढ़ियों पर पड़ा देखा तो लोगों ने जीआरपी (GRP) और रेल अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. माना जा रहा है कि सीढ़ी उतरते समय ही उन्हें तेज़ हार्ट अटैक (Heart Attack) आया तो वे सीढ़ियों पर बैठे, लेकिन उनकी मौत हो गई तो वे वहीं लुढ़क गए. यात्री के सीढ़ियों पर गिरे होने की सूचना मिलते ही रेलवे के डिप्टी एसएस ने डॉक्टर बुलाया लेकिन डॉक्टर ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया. इस बीच उनके परिजन भी वहां पहुंच गए और वे उन्हें लेकर एक निजी हार्ट हॉस्पीटल (Private Heart Hospital) भी गए, लेकिन वहां भी उन्हें मृत ही बताया गया.

Advertisement

एक जनवरी को होना था ज्वेलरी शोरूम का शुभारंभ

उप नगर मुरार के प्रतिष्ठित व्यापारियों में शुमार जीतू का पांच भाइयों का संयुक्त परिवार है. वे परिवार में सबसे छोटे भाई थे. घासमंडी में रहने वाले जीतू का बड़ा कलर लैब है. उनके दो बेटे हैं जिसमे से बड़े बेटे को वे ज्वेलरी शो रूम खुलवा रहे थे, जो बनकर लगभग तैयार हो चुका है. एक जनवरी को नव वर्ष के मौके पर इसके शुभारम्भ की तैयारी थी, वे इसी शोरूम में लगाने के लिए झूमर लेने के लिए दिल्ली जा रहे थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Year Ender 2023: वर्ल्ड रिकॉर्ड, लाडली बहना योजना व चीतों से लेकर शिवराज की विदाई तक ये खबरें रहीं न्यूजमेकर

Advertisement