MP News: इंदौर में थमी चार पहियों की रफ्तार, प्रदूषण से निजात के लिए मनाया 'नो कार डे'

इंदौर (Indore) में प्रदूषण और ट्रैफिक से निजात पाने के लिए आज 'नो कार डे' (No Car Day) मनाया गया. इसी कड़ी में आज शहर के ज्यादातर लोग सड़क पर बिना गाड़ी के चलते नजर आए. यहां के लोग पैदल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते दिखे. इस पहल में आम जनता ने भी अपना पूरा साथ दिया और अपनी कार/गाड़ियों को छोड़ कर दफ्तर गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
( इंदौर में मानाया गया नो कार डे )

MP News: इंदौर (Indore) में प्रदूषण और ट्रैफिक से निजात पाने के लिए आज 'नो कार डे' (No Car Day) मनाया गया. इसी कड़ी में आज शहर के ज्यादातर लोग सड़क पर बिना गाड़ी के चलते नजर आए. यहां के लोग पैदल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते दिखे. इस पहल में आम जनता ने भी अपना पूरा साथ दिया और अपनी कार/गाड़ियों को छोड़ कर दफ्तर गए. शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए इस अभियान को शुरू किया गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर इस मुहीम में अपना साथ दिया. 

कलेक्टर, जज और नेता सभी ने छोड़ी कार

इंदौर के कलेक्टर बस की टिकट कटवाते हुए

बताते चलें कि जिले के कलेक्टर इलैयाराजा टी भी सिटी बस से अपने दफ्तर पहुंचे. साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ई-बाइक से अपने ऑफिस पहुंचे. कलेक्टर ने जीपीओ पहुंचकर बस के लिए टिकट खरीदी जिसके बाद वह बस से सवार होकर अपने कार्यालय गए. साथ ही तमाम अधिकारीयों व कर्मचारियों ने इस अभियान में अपना पूरा सहयोग दिया. सभी ने साइकिल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट समेत टू-व्हीलर्स का इस्तेमाल किया. वहीं हाईकोर्ट के जज भी टू-व्हीलर्स से या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल से हाईकोर्ट पहुंचे. 

Advertisement

इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी बस में आम लोगों से चर्चा करते हुए

पर्यावरण और प्रदूषण को लेकर उठाया कदम 

मालूम हो कि देश के सबसे स्वच्छ शहर को अब स्वास्थ्य और पर्यावरण में भी नंबर वन बनाने की कवायद चल रही है. ट्रैफिक जाम शहर की सबसे बड़ी परेशानी है और इससे निजाद पाने के लिए ही नो कार डे की पहल की गई है. इससे प्रदूषण भी कम होगा और पैदल चलने से लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा. कलेक्टर और महापौर ने कहा कि इंदौर में एयर क्वालिटी भी अच्छी है लेकिन इसे और बेहतर करना है. इसके लिए जरूरी है कि हम सभी पर्यावरण को बचने में वायु प्रदूषण को रोकने में सहयोग करें. सभी विभागों ने भी अपने कर्मचारियों और अधिकारियों से कहा है कि वे एक दिन के लिए कार न चलाएं. सभी को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : ग्वालियर : कांग्रेस विधायक को MP -MLA कोर्ट ने किया बरी, करोड़ो की धोखाधड़ी को लेकर हुई थी FIR

Advertisement
Topics mentioned in this article