आधी रात को चोर को पकड़ने के ल‍िए मह‍िला ने लगाई जान की बाजी, CCTV वीडियो वायरल

MP News: शिवपुरी के कोलारस में नए साल की रात एक महिला ने घर में घुसे चोर को बहादुरी से पकड़ लिया. पूरी घटना CCTV में कैद हुई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP News: जब पूरा मध्य प्रदेश नए साल के जश्न में डूबा हुआ था, उसी वक्त शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील में एक महिला ने अदम्य साहस की ऐसी मिसाल पेश की, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. घर में चोरी कर भाग रहे चोर को महिला ने जान की परवाह किए बिना दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

इस पूरी वारदात का वीडियो घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला की बहादुरी देख लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

एक द‍िन पहले चोरी हुई ट्रैक्टर की बैटरी

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाना प्रभारी गब्बर सिंह ने बताया कि पीड़ित राजू कुशवाह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 30 दिसंबर 2025 की रात उनके घर से ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हो गई थी. इसके बाद से परिवार पूरी तरह अलर्ट था. 

31 दिसंबर 2025 की रात एक बार फिर एक युवक चोरी की नीयत से घर में दीवार फांदकर घुसा. जैसे ही वह घर के अंदर पहुंचा, वहां मौजूद महिला को इसकी भनक लग गई. खुद को घिरता देख चोर भागने लगा, लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाते हुए उसका पीछा किया और मुख्य दरवाजे पर उसे धर दबोचा.

Advertisement

चोर को रस्‍सी से बांध द‍िया

महिला के शोर मचाने पर घर के अन्य सदस्य भी जाग गए. सभी ने मिलकर आरोपी को पकड़ लिया और रस्सी से बांध दिया. सूचना मिलने पर कोलारस पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबाड़ियों और अन्य चोर गिरोह से जुड़े होने की जानकारी दी है. पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है और क्षेत्र में हुई पुरानी चोरी की वारदातों के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisement

वायरल CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि युवक दीवार फांदकर घर में प्रवेश करता है और कुछ देर बाद मुख्य दरवाजे की ओर दौड़ता है. उसके पीछे-पीछे महिला दौड़ती नजर आती है और आखिरकार उसी की बहादुरी से चोर पकड़ा जाता है. 

Read: पत्‍नी ने 4 लाख में क‍िया पत‍ि की मौत का सौदा, प्रेमी के हाथों फ‍िल्‍मी अंदाज में क्‍यों करवाई हत्‍या?