MP NEWS: डिफ्यूज करते वक्त हाथ में ही फट गया बम, एक कर्मचारी घायल, दो महिला आरोपी गिरफ्तार

MP NEWS: मध्य प्रदेश के मैहर में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां बम डिफ्यूज करते समय एक कर्मचारी के हाथ में बम फट गया, जिससे वह घायल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांकेतिक तस्वीर
Meta AI

MP NEWS: मध्य प्रदेश के मैहर में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां बम डिफ्यूज करते समय एक कर्मचारी के हाथ में बम फट गया, जिससे वह घायल हो गया. यह घटना सोन नदी के तट पर नौघटा में हुई, जहां जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए बम बिछाए गए थे. 

रीवा से बम स्क्वाड की टीम ने मौके पर पहुंचकर 13 जिंदा बम बरामद किए, जिनमें से 12 को सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया गया. लेकिन एक बम फट गया, जिससे एक कर्मचारी घायल हो गया.

सूअर के शिकार करने के लिए बिछाए गए थे बम

पुलिस के अनुसार, यह बम जंगली सूअर का शिकार करने के लिए बिछाए गए थे. लेकिन इससे पहले कि शिकारी अपने निशाने पर पहुंच पाते, कुबरी गांव के रहने वाले राजू के मवेशी वहां पहुंच गए और बम फटने से घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. 

12 बम डिफ्यूज, एक फटा

एएसआई शिवानंद पांडे, सतीश तिवारी, पुनीत द्विवेदी, वेंकटेश द्विवेदी और उदित कृष्णा बैस बम निरोधी वाहन लेकर मौके पर पहुंचे और आसपास की सघन तलाशी ली. तलाशी के दौरान 13 जिंदा बम मौके से बरामद हुए हैं. इसमें से 12 को सफलता पूर्वक डिफ्यूज कर दिया गया. जबकि एक बम फट गया जिससे एक कर्मचारी घायल हो गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Positive New Year 2025: प्राइवेट स्कूलों से भी शानदार है MP का ये सरकारी स्कूल, बच्चे बोले-हमारे स्कूल से अच्छा कोई नहीं

Topics mentioned in this article