सैम पित्रोदा के बयान पर घर में घिरी कांग्रेस, दिग्विजय सिंह के भाई ने कही 'जूते मारने' की बात

MP News: सैम पित्रोदा के भारतीय लोगों को लेकर दिए गए बयान पर राजनीतिक भूचाल आ गया है. बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है, तो वहीं कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने सैम पित्रोदा को लेकर बड़ा बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Controversy on Sam Pitroda Statement: पूर्व ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) के बयान पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति गरमाई हुई है. बीजेपी लगातार पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है, वहीं अब कांग्रेसी नेता भी सैम पित्रोदा की जमकर आलोचना कर रहे हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के भाई लक्ष्मण सिंह (Laxman Singh) ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सैम पित्रोदा पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'जूते मारने' की बात कही.

लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस के ऑफिशियल अकाउंट को टैग करते हुए लिखा, "सैम पित्रोदा का बयान अत्यंत शर्मनाक है. इसमें जितने जूते मारें उतने कम हैं." लक्ष्मण सिंह के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है.

CM मोहन यादव ने बयान को बताया शर्मनाक

आपको बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने भी सैम पित्रोदा के बयान की आलोचना करते हुए कड़ी टिप्पणी की. उज्जैन में सीएम यादव ने सैम पित्रोदा की टिप्पणी को शर्मनाक बताते हुए कहा कि राहुल गांधी इस बयान के लिए माफी मांगे. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि चलते चुनाव में पित्रोदा द्वारा साउथ के लोगों की तुलना अफ्रीकन से करना निंदनीय नहीं है. पित्रोदा के इस बयान के लिए राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए.

Advertisement

सैम पित्रोदा ने दिया इस्तीफा

सैम पित्रोदा के विवादित बयान के बाद मामला तूल पकड़ते ही पित्रोदा ने बुधवार को ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया है. जिसकी जानकारी कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दी. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने ने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सैम पित्रोदा ने अपनी मर्जी से ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

यह भी पढ़ें - तीसरे चरण की वोटिंग में ज्योतिरादित्य-शिवराज से आगे निकले दिग्विजय सिंह ! जानें- क्या है इसके मायने?

Advertisement

यह भी पढ़ें - मध्य का मन: रतलाम की उपेक्षा से व्यापारियों में नाराजगी, महिलाओं ने उठाया सुरक्षा-शौचालय का मुद्दा