MP Politics: मप्र युवा कांग्रेस के नए अध्यक्ष ने बीजेपी को कहा दीमक, भाजपाइयों को बताया रावण का अनुयायी

Gwalior News: मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव ने पहले ही दिन भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भाजपाईयों को रावण का अनुयायी बताया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Madhya Pradesh Youth Congress President Mitendra Darshan Singh Yadav: मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव (Mitendra Darshan Singh Yadav) ने पहले ही दिन भाजपा पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, "मैं कहूंगा भाजपा एक दीमक है, क्यों दीमक है... क्योंकि दीमक का काम क्या होता है, नष्ट कर देना. आज अगर देखा जाए तो उन्होंने देश को नष्ट कर दिया है. देश की उन्नति नहीं की, देश का पतन कर दिया है. यह बात लेकर हम युवाओं के बीच जाएंगे." उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा राम का काम नहीं करते बल्कि रावण के अनुयायी हैं. मितेंद्र यादव ने भाजपाइयों को रावण का अनुयायी बताते हुए कहा कि ये राम का काम नहीं करते. अगर करते तो ऐसी बात नहीं करते.

भाजपा ने एक भी वादा नहीं किया पूरा

मितेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने हर खाते में 15 लाख रुपये पहुंचाने, पंद्रह लाख नौकरियां देने का वादा किया, लेकिन पूरे नहीं किये. उल्टे सिलेंडर, पेट्रोल की कीमत बढ़ाई, महंगाई चरम पर पहुंच गई, किसानों पर अत्याचार पूरे देश ने देखा है.

Advertisement

आदिवासी के अपमान को लेकर कही यह बात

आपको बता दें कि आदिवासी को हटाकर पिछड़े को युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरते हुए इसे आदिवासी का अपमान बताया था. इस पर मितेंद्र ने कहा कि भाजपा के लोगों का काम क्या है? जब उन्हें संघर्ष करना नहीं आता तो वे जुमले बनाते हैं. उन्होंने जब एक यादव सीएम बनाया तो हमने तो राजनीति नहीं की. भाजपा के इस बयान से एक बार फिर साफ हो गया कि वह जातियों को सिर्फ तोड़ने का काम करती है उनको माला में पिरोने का काम सिर्फ कांग्रेस करती है. 

Advertisement

कांग्रेस बनाएगी सरकार

युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाएगी, क्योंकि जनता अब झूठ, दबाव और भ्रम की राजनीति से तंग आ चुकी है. देश में राहुल गांधी और प्रदेश में जीतू पटवारी और उमंग सिंघार जो मेहनत कर रहे हैं, उससे कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित हैं और इस बार हम अधिक से अधिक सीटें लाएंगे. मितेंद्र ने प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को शुक्रिया कहते हुए कहा कि जिस समय मुझे ये जिम्मेदारी दी गई, उस समय पार्टी के लिए एक जंग जैसी मेहनत की जरूरत है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि आज पार्टी के साथ युवाओं को जोड़ने की जरूरत है और मैं पार्टी के फैसले का आदर करते हुए पूरी कोशिश करूंगा कि उसके भरोसे, उम्मीद में खरा उतरूं. उन्होंने कहा कि युवक कांग्रेस कार्यकर्ता डोर टू डोर कैंपेन के जरिये गारंटी योजना, न्याय योजना को घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे. यह काम लोकसभा के हर बूथ स्तर पर किया जाएगा. 

आज पदभार करेंगे ग्रहण

मितेंद्र दर्शन सिंह अपने आवास से पहले फूल बाग पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहां से वे सड़क मार्ग से भोपाल के लिए रवाना हुए. जहां वे शाम को युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे.

यह भी पढ़ें - JP Nadda in MP: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गरजे, कहा-कांग्रेस ने भाई को भाई से लड़ाया

यह भी पढ़ें - खेलते वक्त बच्चे ने खाई इमली, फेफड़ों में फंसा बीज, ऑपरेशन कर डॉक्टर ने ऐसे बचाई जान