पत्नी के शक से टूट गया पत‍ि! 4 बच्चों संग गोई नदी के पुल से कूदने वाला था, मसीहा बनकर आए राहगीर

MP News: मध्‍य के बड़वानी के पाटी में एक पिता चार बच्चों संग नदी पुल से कूदने वाला था, लेकिन राहगीरों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से सभी की जान बच गई. उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है. वह उस पर शक करती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के पाटी नगर में देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति अपने चार मासूम बच्चों के साथ गोई नदी पर बने पुल से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था. इस बीच पाटी थाना प्रभारी (SHO) मसीहा बनकर आए, ज‍िससे समय रहते सभी जान बचा ली गई.

दरअसल, गोई नदी पर बने पुल पर बच्चों के रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे ग्रामीणों को शक हुआ. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पाटी थाना प्रभारी रामदास यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. देखा गया कि व्यक्ति ने अपने चारों बच्चों को कपड़े से बांध रखा था और पुल से कूदने की तैयारी में था.

पवन व व‍िक्रम की सजगता से टला हादसा

पुलिस और ग्रामीणों ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए व्यक्ति और बच्चों को सुरक्षित अलग किया और पाटी थाने ले आए. थाना प्रभारी ने बताया कि नगर के पवन कुमावत और विक्रम सोलंकी ने समय रहते पुलिस को सूचना दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

पत्‍नी करती थी शक, चली गई मायके 

पूछताछ में सामने आया कि व्यक्ति की पत्नी उसे लेकर शंका करती थी और इसी कारण वह मायके चली गई थी. जब पति ने उसे वापस आने को कहा तो उसने इनकार कर दिया. इसी बात से आहत होकर वह व्यक्ति बच्चों को थाने ले जाने की बात कहकर घर से निकला, लेकिन बीच रास्ते गोई नदी पुल पर आत्महत्या करने का प्रयास करने लगा.

Advertisement

पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर थाने बुलाया और समझाइश के बाद व्यक्ति को बच्चों सहित सुरक्षित घर भेज दिया. इस पूरी घटना में ग्रामीणों और पुलिस की सतर्कता व मानवीय प्रयास से एक बड़ा हादसा टल गया.

Read: Indore Water: देश के सबसे साफ शहर इंदौर में जानलेवा पानी, 60 लोग बीमार, नलों तक कैसे पहुंचा 'जहर'?