Madhya Pradesh News: इंदौर पुलिस (Indore Police) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने कुछ दिन पहले राजेंद्र नगर थाना (Rajendra Nagar Police Station) क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने ग्राहक बनकर चोरी का माल बेचने वाले एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किया दो लाख रुपये का माल भी बरामद किया है. आरोपी अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के कुंदन नगर में 17 जून को बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, आरोपी ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी भी ले गया था.
पुलिस की एक टीम बनाई गई
पुलिस ने फरियादी दुर्गेश भदौरिया की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और अपने मुखबिर तंत्रों को भी सक्रीय किया. फिर पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम बनाई गई है. तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक लड़का कुछ सामान बेचने के लिए तीन-चार दिनों क्षेत्र में घूम रहा है. सूचना पर पुलिस ग्राहक बनकर उससे सामान खरीदने के बहाने से मुखबिर के बताये हुये स्थान पर पहुंची. जैसे ही आरोपी ने चोरी किये सामना में से एक सामान उसने पुलिस को दिया वैसे ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, NSUI ने भरी हुंकार!
दो लाख रुपये का माल बरामद
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी से चोरी किया हुआ दो लाख रुपये का माल बरामद किया है. आरोपी नाबालिग है और अपने नशे की लत पूरी करने के लिए लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.अब पुलिस क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की वारदातों के बारे में उससे पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- MP Crime: ग्वालियर में हत्यारों ने पहले युवक का कुचला मुंह, फिर शव की पहचान छुपाने के लिए किया ये बर्ताव