देर रात मीटिंग के बहाने बुलाता है... WhatsApp पर भेजता है गलत चैट्स, अधिकारी पर लगे आरोप

Ujjain : एक कमेटी बनाई गई है जो दोनों पक्षों की बात सुनेगी और 8 दिन में रिपोर्ट देगी. उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. महापौर मुकेश टटवाल ने कहा कि उन्हें किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
देर रात मीटिंग के बहाने बुलाता है... WhatsApp पर भेजता है गलत चैट्स, अधिकारी पर लगे आरोप

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के उज्जैन में नगर निगम के एक अफसर पर महिला अधिकारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने कहा कि नगर निगम में संविदा पर काम कर रहे EE (Executive Engineer) पीयूष भार्गव ने उससे गलत तरीके से बात की और परेशान किया. इस मामले के सामने आने के बाद नगर निगम में हड़कंप मच गया है. महिला सब-इंजीनियर ने अपनी शिकायत में कहा कि पीयूष भार्गव ने पहले कुछ और कर्मचारियों से कहकर मीटिंग के बहाने उसे घर बुलाने की कोशिश की. जब उसने मना किया, तो भार्गव ने खुद फोन किया और फिर WhatsApp पर गलत बातें भेजीं. महिला अधिकारी ने तीन ऑडियो क्लिप और व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर डाले हैं. इन सबूतों के सामने आते ही शहर में मामले को लेकर चर्चा तेज हो गई.

कांग्रेस ने मामले में जताया गुस्सा

मामला सामने आने के बाद कांग्रेस की महिला पार्षदों ने नगर निगम पहुंचकर नाराजगी जताई. पार्षद सपना सांखला ने कहा कि पीयूष भार्गव पहले ही रिटायर हो चुके हैं... फिर उन्हें संविदा पर क्यों रखा गया ? उन्होंने अफसर पर कार्रवाई की मांग की. कांग्रेस नेता रविराय ने भी कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस आंदोलन करेगी. नगर निगम के आयुक्त आशीष पाठक ने कहा कि महिला की शिकायत मिलते ही जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

Advertisement

• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे

एक कमेटी बनाई गई है जो दोनों पक्षों की बात सुनेगी और 8 दिन में रिपोर्ट देगी. उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. महापौर मुकेश टटवाल ने कहा कि उन्हें किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है.... लेकिन उन्हें मामला पता चला है. नियमों के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.  इस पूरे मामले में आरोपी अफसर पीयूष भार्गव से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी. फिलहाल, नगर निगम में इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

Topics mentioned in this article