Sidhi : होली के दिन सांसद ने जाकर काटी गांव की फसल, इसके पीछे की वजह छू लेगी दिल

Sidhi : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए सड़क हादसे के बाद सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने होली न मनाने का फैसला किया. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी, जिससे दुखी होकर उन्होंने गांव जाकर खेतों में फसल कटाई की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sidhi : होली के दिन सांसद ने जाकर काटी गांव की फसल, इसके पीछे की वजह छू लेगी दिल

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले (Sidhi) में हुए सड़क हादसे के बाद सांसद राजेश मिश्रा ने इस बार होली नहीं मनाने का फैसला किया. उन्होंने त्योहार के दिन अपने गांव कपूरी जाकर खेतों में फसल काटी. दरअसल, सीधी जिले के NH-39 पर करीब तीन दिन पहले एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई थी. इस हादसे में मटिहनी गांव के साहू परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई. यह घटना बहुत दर्दनाक थी, जिससे पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया.

सांसद ने खेतों में बिताया समय

इस हादसे से दुखी होकर सांसद राजेश मिश्रा ने होली का जश्न ना मनाने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि होली तो हर साल आती-जाती रहेगी, लेकिन जिन लोगों की जान गई, वे कभी वापस नहीं आएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• बेटी कर रही थी पढ़ाई, पिता ने कहा - DJ बंद कर दो, तो घर में घुसकर ले ली जान

Advertisement

• Ujjain : भगवान शिव और माता पार्वती ने खेली भूत-प्रेतों के साथ होली, देखिए तस्वीरें 

सांसद ने अपना समय खेतों में बिताया और फसल की कटाई की. उनका कहना है कि ये हादसा उनके दिल को छू गया और इस बार का त्योहार उनके लिए सूना रहा.

कैसे हुआ था हादसा ? 

गौरतलब है कि सीधी जिले में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा  हुआ था. यहां एक ट्रक और SUV के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए थे. ये हादसा देर रात करीब 2:30 बजे हुआ. दरअसल, तूफान वाहन में लगभग 22 लोग सवार थे, मैहर शारदा देवी मंदिर में मुंडन कराने जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. इसी वजह से उन्होंने त्योहार न मनाने का फैसला किया और अपना समय गांव और खेतों में बिताया.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• कहीं कीचड़ तो कहीं कपड़ा-फाड़ होली, MP में कैसा रहा रंगोत्सव का अगला दिन ?

 क्यों मनाई जाती है होली ? कैसे हुई इसकी शुरुआत, यहां जानिए इसके पीछे की अनोखी कहानी

Topics mentioned in this article