Sehore : धूमधाम से मनाई गई महादेव की होली, शिव भक्तों ने जमकर खेला रंग-गुलाल

चल समारोह के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने भगवान भोलेनाथ को केसरिया सुगंधित जल अर्पित किया और सभी भक्तों और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. पूरे नगर में भक्तों पर फूलों की बारिश की गई और हर तरफ भक्ति का माहौल बना रहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sehore : धूमधाम से मनाई गई महादेव की होली, शिव भक्तों ने जमकर खेला रंग-गुलाल

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर में महादेव (Mahadev) की होली धूमधाम से मनाई गई. इस खास मौके के लिए कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं. पंडित प्रदीप मिश्रा की मौजूदगी में नगर के प्रमुख मार्गों से एक विशाल चल समारोह निकाला गया, जिसमें सीहोर समेत देशभर के शिवभक्त और हुरियारे शामिल हुए. हर साल की तरह इस बार भी महादेव की होली का यह पारंपरिक चल समारोह श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुआ. यह नगर के मुख्य बाजार और मार्गों से गुजरता हुआ मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर जाकर खत्म हुआ. इस दौरान शिवभक्तों ने जमकर गुलाल उड़ाया और रंगों से सराबोर हो गए. इस मौके पर सीहोर श्रद्धा और भक्ति से सराबोर नजर आया.

पंडित प्रदीप मिश्रा ने मांगा आशीर्वाद

चल समारोह के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने भगवान भोलेनाथ को केसरिया सुगंधित जल अर्पित किया और सभी भक्तों और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. पूरे नगर में भक्तों पर फूलों की बारिश की गई और हर तरफ भक्ति का माहौल बना रहा.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• होली पर सफाई करना पड़ा भारी, रंग फेंकने से रोका तो चाकू घोंपकर भागे

 क्यों मनाई जाती है होली ? कैसे हुई इसकी शुरुआत, यहां जानिए इसके पीछे की अनोखी कहानी

ढोल-नगाड़ों की धुन पर झूमे श्रद्धालु

इस भव्य आयोजन में ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुनों पर भक्त झूमते नजर आए. इस दौरान गुलाल और अबीर उड़ाने के लिए खास मशीनों का इस्तेमाल किया गया. इसके अलावा, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और जबलपुर से आए अघोरियों की टीम ने खास रूप से भाग लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• बेटी कर रही थी पढ़ाई, पिता ने कहा - DJ बंद कर दो, तो घर में घुसकर ले ली जान

Advertisement

• Ujjain : भगवान शिव और माता पार्वती ने खेली भूत-प्रेतों के साथ होली, देखिए तस्वीरें 

Topics mentioned in this article